सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Uttarakhand State Foundation Day CM Dhami said, together people we will prepare a roadmap for 25 years

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस: बोले सीएम धामी, प्रदेशवासियों के साथ मिलकर 25 साल का रोडमैप करेंगे तैयार

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Tue, 28 Oct 2025 09:45 PM IST
विज्ञापन
सार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह हम सबके लिए बहुत सौभाग्यशाली है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राज्य बनाया और स्थापना का 25वां उत्सव मनाने का अवसर भी भाजपा सरकार को प्राप्त हुआ है।

Uttarakhand State Foundation Day CM Dhami said, together  people we will prepare a roadmap for 25 years
सीएम धामी - फोटो : उत्तराखंड सूचना विभाग
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में भाजपा ने रजत जयंती वर्ष कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इस अवसर पर सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि इन गौरवशाली कार्यक्रमों में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी की उपस्थिति उत्साहवर्धक है। हम प्रदेशवासियों के साथ मिलकर अगले 25 साल का रोडमैप तैयार करेंगे।



मंगलवार को संगठन की वर्चुअल बैठक हुई। जिसमें मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कल्पना सैनी, प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार, तरुण बंसल, दीप्ति रावत, विधायक और प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में एक से 11 नवंबर तक होने वाले प्रदेश स्तरीय व जिला स्तरीय रजत जयंती कार्यक्रमों की तैयारी पर विस्तार से चर्चा हुई। यह सुनिश्चित किया गया कि सरकार के स्तर पर होने वाले इन कार्यक्रमों में जनसहभागिता बनाते हुए पार्टी इनका संदेश घर-घर तक पहुंचाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


बैठक को वर्चुअल संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह हम सबके लिए बहुत सौभाग्यशाली है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राज्य बनाया और स्थापना का 25वां उत्सव मनाने का अवसर भी भाजपा सरकार को प्राप्त हुआ है। आज प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाइयों को छूते हुए धार्मिक सांस्कृतिक धरोहरों को सजाने के स्वर्णिम युग को जी रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि एक से 11 नवंबर तक जितने भी कार्यक्रम होंगे, उसमें हर वर्ग, समाज, क्षेत्र और आयामों को जोड़ने का काम पार्टी कार्यकर्ताओं को करना है। सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को सुनिश्चित करना है कि रजत जयंती महोत्सव में प्रत्येक उत्तराखंडवासी की भागीदारी हो।

उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह: नौ दिन मनेगा सांस्कृतिक उत्सव, हिमालयी कला-संस्कृति दिखेगी

राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि हम सब भाग्यशाली हैं कि अटल जी के बनाए राज्य को आज मोदी जी संवार रहे हैं। हमारी सरकार, आंदोलनकारी के सपनों को पूरा करते हुए पीएम मोदी की ओर से दिए लक्ष्य, उत्तराखंड दशक प्राप्ति की दिशा में बहुत आगे पहुंच गई हैं। हमें इन 25 वर्षों में राज्य में हुए बदलावों का अहसास घर-घर पहुंचाना है।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जोर देते हुए कहा कि रजत जयंती कार्यक्रमों के गौरवशाली अवसर पर हम सब की जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक जनसहभागिता हो। जो लोग बड़े कार्यक्रमों जैसे प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में शिरकत नहीं कर पाएं, उन्हें वर्चुअल या लाइव प्रसारणों से जोड़ा जाए। प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने कार्यक्रमों से संबंधित उनकी भूमिका की जानकारी दी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed