Dehradun: मुख्यमंत्री आवास कूच करने पहुंचा राजकीय शिक्षक संघ, भारी संख्या में पुलिस बल रोकने के लिए तैनात
मुख्यमंत्री आवास कूच करने जा रहे शिक्षकों को पुलिस ने रोक दिया। काफी देर तक आगे नहीं जाने दिए जाने पर शिक्षक यही धरने पर बैठ गए।

विस्तार
प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती प्रक्रिया के विरोध में राजकीय शिक्षक संघ मुख्यमंत्री आवास कूच करने पहुंचा। शिक्षकों को रोकने के लिए यहां भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं। हालांकि शिक्षकों को रोकने में पुलिस के भी पसीने छूट रहे हैं।

बुधवार को राजकीय शिक्षक संघ मुख्यमंत्री आवास कूच करने पहुंचा। पुलिस ने रोका तो शिक्षक सुभाष रोड के पास एक स्कूल के समीप बैठ गए। वहीं राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त रखने की मांग की है। शिक्षक संघ के प्रांतीय तदर्थ समिति के सदस्य गोविंद सिंह बोहरा ने मामले में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
ये भी पढे़ं...Dehradun Flood: जख्मी पहाड़ों के रास्ते बच्चों को लेकर भागे लोग, पांच घंटे नहीं मिला दूध, भूख से सूखे होंठ
संगठन ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि प्रारंभिक शिक्षा में शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने से पहले नियुक्त सभी शिक्षकों को आरटीई की अनिवार्यता से मुक्त रखा जाना चाहिए लेकिन सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद से शिक्षक अपनी पदोन्नति और विभाग में सेवा को लेकर चिंतित हैं। जो भारी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। जिसे देखते हुए सरकार मामले में जरूरी कदम उठाए।