{"_id":"694d8a05e819bf9aa30747e4","slug":"uttarakhand-weather-conditions-will-be-like-a-cold-day-today-an-orange-alert-has-been-issued-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand Weather: आज शीत दिवस जैसे रहेंगे हालात, ऑरेंज अलर्ट जारी; पहाड़ों से मैदान तक घने कोहरे के आसार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand Weather: आज शीत दिवस जैसे रहेंगे हालात, ऑरेंज अलर्ट जारी; पहाड़ों से मैदान तक घने कोहरे के आसार
अमर उजाला नेटवर्क, देहरादून
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Fri, 26 Dec 2025 12:31 AM IST
सार
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, नैनीताल और पौड़ी जिले के कुछ हिस्सों में भीषण शीत दिवस रहने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
विज्ञापन
पौड़ी गढ़वाल
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों के साथ मैदानी क्षेत्रों में भी घना कोहरा छाने से शुक्रवार को शीत दिवस जैसी स्थिति रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, नैनीताल और पौड़ी जिले के कुछ हिस्सों में भीषण शीत दिवस रहने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
Trending Videos
इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार हैं। खासकर 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। इसका सीधा असर प्रदेश भर के तापमान पर देखने को मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आने वाले दिनों की बात करें तो 27 से 29 दिसंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। जबकि नए साल के मौके पर बारिश-बर्फबारी का तोहफा मिलने के आसार हैं। 30 व 31 दिसंबर को पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है। हालांकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।

कमेंट
कमेंट X