{"_id":"6908ff3cedda9090c8005cd7","slug":"uttarakhand-weather-rain-and-snowfall-expected-in-hilly-areas-cold-wave-and-fog-will-increase-cold-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand Weather: बदला मौसम, बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी, अलाव का सहारा ले रहे यात्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand Weather: बदला मौसम, बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी, अलाव का सहारा ले रहे यात्री
माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Tue, 04 Nov 2025 08:22 PM IST
सार
Uttarakhand Weather: देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
विज्ञापन
बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
बदरीनाथ धाम की समीप की चोटियों पर मंगलवार को बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए रहे। मौसम में आए बदलाव से धाम में ठंड बढ़ गई है। धाम में ठंड से बचने के लिए स्थानीय लोगों के साथ ही श्रद्धालु अलाव का सहारा ले रहे हैं।
Trending Videos
बदरीनाथ धाम में मंगलवार को मौसम में बदहाल आने से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शाम को बर्फबारी हुई। जिससे धाम में ठंड बढ़ गई है। बर्फीली हवाएं चलने से श्रद्धालुओं ने भी अलाव का सहारा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पर्वतीय जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जताई है। केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि पर्वतीय जिलों में 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है।
Kartik Purnima Snan: हरिद्वार आने से पहले जान लें ये रूट प्लान, कल से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश व बर्फबारी होने से पर्वतीय जिलों में शीतलहर सुबह व शाम के समय परेशान कर सकती है। हालांकि छह से आठ नवंबर तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। उधर मैदानी इलाकों में कोहरा छाने से सामान्य तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।