{"_id":"68a2b9faeede54d01308db29","slug":"uttarakhand-weather-rain-badrinath-highways-and-roads-closed-due-to-rain-vehicles-stranded-landslides-2025-08-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: भूस्खलन से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे तीन स्थानों पर बंद, यमुनोत्री में हाईवे के दोनों ओर फंसे वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: भूस्खलन से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे तीन स्थानों पर बंद, यमुनोत्री में हाईवे के दोनों ओर फंसे वाहन
संवाद न्यूज एजेंसी, गढ़वाल
Published by: रेनू सकलानी
Updated Mon, 18 Aug 2025 11:08 AM IST
विज्ञापन
सार
मौसम विज्ञान विभाग के हाइड्रोमेट डिवीजन ने रविवार को आगामी 24 घंटे में बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी में भारी बारिश के कारण जलभराव और बाढ़ के खतरे का पूर्वानुमान जारी किया है। बारिश के कारण हाईवे और कई सड़कें बंद हैं।

सड़कें बंद
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग देवप्रयाग के पास तीन स्थानों पर भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया है। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Trending Videos
देवप्रयाग डिग्री कॉलेज और मूल्यगांव के बीच रात भर हुई तेज बारिश के कारण पहाड़ से भारी मलबा और बड़े-बड़े बोल्डर सड़क पर आ गिरे। सड़क बंद होने से दूध, सब्जी, और अखबार जैसे आवश्यक सामानों की ढुलाई करने वाले वाहन भी फंसे हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NH) की टीम जेसीबी मशीनों के साथ मौके पर पहुंची है और सड़क से मलबा हटाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। अधिकारियों का कहना है कि सड़क को जल्द से जल्द खोलने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन लगातार हो रही बारिश बचाव कार्य में बाधा डाल रही है।
यमुनोत्री हाईवे के पास फंसे वाहन
यमुनोत्री हाईवे जंगल चट्टी के पास चट्टानी मलबा बोल्डर पत्थरों के आने व सड़क पर भू-धंसाव के चलते कई वाहन फंसे हुए हैं। नगरपालिका क्षेत्र सहित कही आवासीय भवन, होटलों को भू-धंसाव के कारण खतरा उत्पन्न हो गया है
ये भी पढ़ें...Uttarakhand: मदरसों पर शिकंजा; राज्य में 452 पंजीकृत मदरसे, संचालन को प्राधिकरण से लेनी होगी मान्यता वहीं कर्णप्रयाग में रविवार रात से हो रही बारिश के चलते गौचर के कमेड़ा में पहाड़ी से बोल्डर और चट्टान गिरने से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है। जेसीबी द्वारा मलबे को साफ करने का किया जा रहा है। वही पुनगांव में चट्टान गिरने से सड़क धंस गई है। यहां नंदासैण पैठाणी मार्ग बन्द है गया है।