{"_id":"6930703ad53a50912d099380","slug":"uttarakhand-weather-will-change-from-december-5-chances-of-rain-and-snowfall-cold-will-increase-2025-12-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand Weather: पांच दिसंबर से बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के आसार; ठंड में भी होगा इजाफा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand Weather: पांच दिसंबर से बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के आसार; ठंड में भी होगा इजाफा
माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Thu, 04 Dec 2025 01:00 AM IST
सार
पर्वतीय इलाकों में सुबह-शाम पाला गिरने से ठंड परेशान करेगी। जबकि पांच दिसंबर से पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
विज्ञापन
बर्फबारी
- फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
पांच दिसंबर से प्रदेशभर में मौसम बदलने की संभावना है। जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। इसके चलते सूखी ठंड से राहत मिल सकती है।
Trending Videos
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार चार दिसंबर को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि पर्वतीय इलाकों में सुबह-शाम पाला गिरने से ठंड परेशान करेगी। जबकि पांच दिसंबर से पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
खासकर उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।
Haridwar: पोते ने हरकी पैड़ी पर दादा धर्मेंद्र की अस्थियां की विसर्जित, पूजा के बाद परिवार मुंबई रवाना
अगले ही दिन यानी छह दिसंबर को फिर मौसम साफ होगा लेकिन सात और आठ दिसंबर को एक बार और बदलेगा, जिससे पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश-बर्फबारी होने से निश्चित तौर से तापमान में गिरावट तो आएगी लेकिन सूखी ठंड से राहत मिलेगी, जो स्वास्थ्य के लिए बेहतर है।