{"_id":"68be8da63727fae6b10110f3","slug":"uttarkashi-accident-teenage-girl-travelling-in-trolley-fell-into-surging-tons-river-sdrf-engaged-in-search-2025-09-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"उत्तराकाशी में हादसा: ट्रॉली से टोंस नदी पार कर रही किशोरी नीचे गिरी, तेज बहाव में हो गई ओझल, तलाश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उत्तराकाशी में हादसा: ट्रॉली से टोंस नदी पार कर रही किशोरी नीचे गिरी, तेज बहाव में हो गई ओझल, तलाश जारी
संवाद न्यूज एजेंसी, पुरोला(उत्तरकाशी)
Published by: अलका त्यागी
Updated Mon, 08 Sep 2025 01:46 PM IST
विज्ञापन
सार
Uttarkashi News: किशोरी अपनी मौसी के साथ ट्रॉली से नदी पार कर अपने गांव जा रही थी। इस दौरान वह नदी में जा गिरी।

टोंस नदी में गिरी किशोरी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
तहसील मोरी के अंतर्गत ग्राम भकंवाड में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। ट्रॉली से नदी पार कर रही एक किशेारी नीचे गिर गई और नदी के तेज उफान में बह गई। एसडीआरएफ उसकी तलाश में जुटी है।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, सबीना (15) पुत्री यासीन अपनी मौसी मेमना के साथ टोंस नदी पर लगी ट्राॅली पार कर रही थी। इस दौरान अचानक ट्राॅली का संतुलन बिगड़ गया और किशोरी नदी में गिरकर तेज धारा में बह गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और किशोरी की तलाश शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने बताया कि भकंवाड गांव मुख्य सड़क मार्ग (मोरी–हनोल) से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सड़क मार्ग से करीब तीन किलोमीटर पैदल चलकर ही गांव तक पहुंचा जा सकता है।
Uttarakhand: आपदा से क्षति का जायजा लेने उत्तराखंड पहुंची अंतर मंत्रालय केंद्रीय टीम, जिलों के लिए हुई रवाना
वहीं, टोंस नदी पार करने के लिए ग्रामीण अस्थायी ट्राॅली का उपयोग करते हैं। इसी दौरान यह हादसा हो गया। स्थानीय लोग प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षित पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।