सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Uttarkashi Disaster there will be recommendation in report to raise the road by five meters in Dharali Harsil

Uttarkashi: धराली और हर्षिल में सड़क को पांच मीटर ऊंचा करने की हाेगी सिफारिश, विशेषज्ञों ने किया निरीक्षण

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Fri, 22 Aug 2025 01:54 PM IST
विज्ञापन
सार

धराली आपदा को लेकर विशेषज्ञों की टीम ने निरीक्षण किया था। आपदा में आया मलबा भी चुनौती बना है। इसके निस्तारण से लेकर अन्य पहलू पर भी विचार चल रहा है।

Uttarkashi Disaster there will be recommendation in report to raise the road by five meters in Dharali Harsil
सीएम धामी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

धराली में राहत-बचाव के साथ खोजबीन अभियान जारी है। आपदा के कारणों की पड़ताल के संबंध में स्थलीय निरीक्षण के बाद विशेषज्ञों की टीम रिपोर्ट तैयार कर रही है। इसमें धराली, हर्षिल में सड़क को पांच मीटर तक ऊंचा करने, खीरगंगा क्षेत्र के ट्रीटमेंट करने जैसे कामों की सिफारिश की जाएगी।

loader

उत्तरकाशी जिले के धराली में आपदा ने नुकसान पहुंचाया है, यहां पर टीमें खोजबीन अभियान चला रही है। इसके अलावा जहां पर सड़क क्षतिग्रस्त हुई है, उसकी मरम्मत के लिए भी काम चल रहा है। शासन के निर्देश पर 14 अगस्त को सीबीआरआई रुड़की, जीएसआई, वाडिया संस्थान, आईआईटी रुड़की टीमें आपदा के कारणों के अध्ययन के लिए गई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन


आपदा में आया मलबा भी चुनौती बना
इसमें आपदा के कारणों की पड़ताल की जा रही है। आपदा में आया मलबा भी चुनौती बना है। इसके निस्तारण से लेकर अन्य पहलू पर भी विचार चल रहा है। विशेषज्ञों की टीम में शामिल व सीबीआरआई के वरिष्ठ वैज्ञानिक डीपी कानूनगो कहते हैं कि धराली में सड़क को ऊंचा करने की जरूरत है, यहां पर करीब एक किमी तक 15 फीट तक को ऊंचा करने के साथ खीरगंगा के ड्रेनेज को लेकर भी काम करना होगा। खीरगंगा के इलाके में ट्रीटमेंट की जरूरत रहेगी। इसके अलावा ब्रिज, कल्वर्ट बनेगा, ऐसे में पानी मलबा बेहतर ढंग से निकल सकेगा।

ये भी पढ़ें...Dehradun: भाजपा ने चमोली को पद से हटाया, युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में किया गया है गिरफ्तार

हर्षिल में भी सड़क करीब आधा किमी तक 15 फीट ऊंचा करने की जरूरत रहेगी। इससे दोनों जगहों पर सड़क की ऊंचाई समान हो सकेगी। इसके अलावा भूस्खलन, भूकटाव को रोकने के जो भी सुरक्षात्मक कार्य होने हैं, इसमें मलबा का इस्तेमाल हो सकता है। इसके साथ ही रिवर ट्रेनिंग समेत अन्य कार्य करने होंगे। जो रिपोर्ट तैयार हो रही है, उसमें यह संस्तुति की जाएंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed