{"_id":"68cbc3fd978b088b720721b9","slug":"roadside-container-caught-fire-in-kangri-area-haridwar-near-shyampur-najibabad-highway-causing-panic-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar: तेज धमाका...चिंगारियां उठीं और देखते ही देखते सड़क किनारे खड़े कंटेनर में लग गई आग, मची अफरातफरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar: तेज धमाका...चिंगारियां उठीं और देखते ही देखते सड़क किनारे खड़े कंटेनर में लग गई आग, मची अफरातफरी
संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार
Published by: रेनू सकलानी
Updated Thu, 18 Sep 2025 02:11 PM IST
विज्ञापन
सार
सड़क किनारे खड़े कंटेनर में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक की मौके पर अफरा तफरी मच गई। दमकल कर्मियों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

कंटेनर में लगी आग
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
हरिद्वार श्यामपुर-नजीबाबाद हाईवे के पास कांगड़ी क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े कंटेनर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि चालक और परिचालक समय रहते बाहर कूद गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

जानकारी के अनुसार, कंटेनर चालक ने किसी काम से वाहन सड़क किनारे खड़ा किया था। इसी दौरान कंटेनर ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। तेज धमाके के साथ चिंगारियां उठीं और देखते ही देखते कंटेनर में आग लग गई। आग लगते ही आस-पास के लोग मौके पर जुट गए, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई पास नहीं जा सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...चमोली को फिर जख्म: कुदरत का कहर; घर बहे, लोग लापता, आंखों में खौफ, 10 तस्वीरों में नंदानगर की तबाही का मंजर
सूचना पर श्यामपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कंटेनर में रखा पुराना फर्नीचर पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। एसओ मनोज शर्मा ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।