सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Uttarkashi Gangotri-Yamunotri highway closed for hours due to landslides, movement still dangerous

Uttarkashi: भूस्खलन से जगह-जगह घंटों बंद रहे गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे, आवाजाही अभी भी बनी है खतरनाक

संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तरकाशी Published by: अलका त्यागी Updated Wed, 20 Aug 2025 10:39 PM IST
विज्ञापन
सार

बारिश के कारण गंगोत्री हाईवे नालूपानी, गणेशपुर, नेताला के समीप मलबा आने के कारण बंद हो गया। वहीं दूसरी ओर डबरानी और सोनगाड के समीप हाईवे का हिस्सा नदी में बहने के कारण पांच अगस्त से आवागमन बंद है।

Uttarkashi Gangotri-Yamunotri highway closed for hours due to landslides, movement still dangerous
गंगोत्री हाईवे बंद - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बीते मंगलवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन होने से गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे दिनभर बाधित होते रहे। हालांकि देर शाम तक दोनों ही हाईवे सुचारू हो गए हैं लेकिन पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने से आवाजाही अभी भी खतरनाक बनी हुई है। वहीं मनेरा बाईपास पर पहाड़ी से पूरी रात हुए भूस्खलन के कारण लोगों में भय का माहौल बना रहा।

loader
Trending Videos


मंगलवार देर रात हुई बारिश के कारण गंगोत्री हाईवे नालूपानी, गणेशपुर, नेताला के समीप मलबा आने के कारण बंद हो गया। वहीं दूसरी ओर डबरानी और सोनगाड के समीप हाईवे का हिस्सा नदी में बहने के कारण पांच अगस्त से आवागमन बंद है। साथ ही यमुनोत्री हाईवे भी कल्याणी और जंगलचट्टी के समीप भूस्खलन के कारण बंद हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


बुधवार सुबह बारिश रुकने पर बीआरओ ने गंगोत्री हाईवे पर सड़क खोलने का कार्य शुरू किया। वहीं यमुनोत्री हाईवे पर एनएच की ओर से कार्य किया गया। गंगोत्री हाईवे पर दोपहर तक नालूपानी सहित गणेशपुर और नेताला में आवागमन को सुचारू कर दिया गया लेकिन दोपहर बाद धरासू के समीप भूस्खलन होने के कारण गंगोत्री हाईवे दोबारा बंद हो गया था जो देर शाम को खुल गया है।

उत्तरकाशी में फिर बरसी आसमानी आफत: बारिश से मातली में दो गदेरे उफनाए, 20 घरों में घुसा पानी और मलबा


वहीं यमुनोत्री हाईवे कल्याणी, बर्नीगाड, नारदचट्टी सहित जंगलचट्टी पर बंद हो गया था। सड़क को कल्याणी और बर्नीगाड पर सुचारू कर दिया गया था। वहीं नारदचट्टी और जंगलचट्टी पर हाईवे सुचारू हो गया है। हालांकि अभी भी पहाड़ी से पत्थर गिरने से आवाजाही खतरनाक बनी हुई है। वहीं हाईवे बंद होने के कारण जनपद में आवश्यक सामान की सप्लाई भी देरी से हो रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed