{"_id":"694e5a0ba49ac1ad84045a16","slug":"veer-bal-diwas-2025-cm-dhami-reached-gurudwara-for-katha-kirtan-in-dehradun-gurudwara-2025-12-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Veer Bal Diwas: कीर्तन में गुरुद्वारे पहुंचे सीएम धामी, नन्हें वीरों को किया याद, कहा-ये बलिदान नहीं भुला सकते","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Veer Bal Diwas: कीर्तन में गुरुद्वारे पहुंचे सीएम धामी, नन्हें वीरों को किया याद, कहा-ये बलिदान नहीं भुला सकते
संवाद न्यूज एजेंसी, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Fri, 26 Dec 2025 03:41 PM IST
सार
सीएम धामी ने कहा कि सनातन और मानवता की रक्षा के लिए दिए गए बाल वीरों के बलिदान को आने वाले पीढ़ी भी नहीं भुला सकती।
विज्ञापन
गुरुद्वारा पहुंचे सीएम धामी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
वीर बाल दिवस पर सीएम धामी गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में आयोजित कथा कीर्तन में शामिल हुए। सीएम ने कहा कि नन्हें वीरों ने धर्म परिवर्तन स्वीकार करने के बजाय बलिदान को स्वीकार किया। सनातन और मानवता की रक्षा के लिए दिए गए इस बलिदान को आने वाले पीढ़ी भी नहीं भुला सकती।
Trending Videos
Dehradun: लेखक गांव में अटल स्मृति व्याख्यान माला का आयोजन, सीएम और राज्यपाल भी हुए शामिल
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, हरक सिंह रावत के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सिख समाज अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं कर सकता। भाजपा ने हमेशा सिखों के गौरव को पहचान दिलाने का काम किया। जो पार्टी आस्था का सम्मान नहीं करेगी वो भारत की आत्मा की रक्षा नहीं कर सकती। अभिभावकों और शिक्षकों से आह्वान, बच्चो को वीर साहिबजादों की गाथा सुनाए।
#WATCH देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीर बाल दिवसर पर कहा, "वीर बाल दिवस हमें याद दिलाता है कि शौर्य और पराक्रम की कोई आयु नहीं होती है। उन्होंने(वीर साहिबजादे) इतनी कम आयु में भी धर्म की रक्षा की और खुद को धर्म के लिए कुर्बान कर दिया। उन्होंने… pic.twitter.com/LH00UCDq1S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2025