घर में सांप निकला तो 17 साल की लड़की ने खुद पकड़कर बैग में कर दिया बंद, पहले भी पकड़ चुकी है सांप
- सांप को पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम को बुलाया,
- वन्य जीव प्रेमी सुरभि को वन विभाग की टीम ने ऐसा खतरा मोल न लेने की दी हिदायत
विस्तार
देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में एक घर में सांप निकला तो घर की बेटी सुरभि ने उसे अपने हाथों से पकड़ लिया। इसके बाद उसे बैग में बंद कर दिया। फिर वन विभाग की टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम भी हतप्रभ नजर आई। उन्होंने सुरभि को हिदायत दी कि वह भविष्य में इस तरह का खतरा मोल न ले।
रेस्क्यू टीम में शामिल विशेषज्ञ रवि जोशी ने बताया कि पटेल नगर इलाके में 17 वर्षीय सुरभि राठौर नामक वन्यजीव प्रेमी लड़की ने सांप को खुद ही पकड़ लिया। उसने सांप को पकड़ने की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी तो पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को कब्जे में लिया।
टीम में शामिल विशेषज्ञों ने सुरभि राठौर को हिदायत दी कि वह अपने आप सांप को कभी भी ना पकड़े वरना कभी कोई हादसा हो सकता है। सुरभि का कहना था कि वह वन्य जीव प्रेमी है। पूर्व में भी वह एक सांप को पकड़कर जंगल तक पहुंचवा चुकी हैं। रवि जोशी ने उनकी हिम्मत की दाद तो दी लेकिन हिदायत के साथ।
वन विभाग टीम ने चार जगह से सांप पकड़े
राजधानी देहरादून व आसपास के इलाकों में कोबरा, करैत, वाइपर, धामन जैसे खतरनाक सांपों के निकलने का सिलसिला जारी है।
वन विभाग की रेस्क्यू टीम बुधवार को भी सांपों को पकड़ने के लिए विभिन्न इलाकों में भागदौड़ करती रही। टीम ने पटेल नगर, नेशविला रोड, प्रेमपुर माफी व इंद्रनाथ मार्केट से धामन सांप पकड़कर जंगल में छोड़ दिए।
चार माह के भीतर रेस्क्यू टीम 300 से अधिक वाइपर, कोबरा, करैत, धामन सांपों को पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ चुकी है। सुकून देने वाली बात यह है कि इस साल मानसून के दौरान सर्पदंश की कोई घटना नहीं हुई है।