{"_id":"68b283246c7d28e296021e61","slug":"yamunotri-highway-road-closed-due-to-heavy-rain-motor-bridge-in-danger-hotal-filled-water-uttarkashi-barkot-2025-08-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi: यमुनोत्री हाईवे मलबा आने से जगह-जगह बंद, खतरे में मोटर पुल, होटलों में भरा पानी, लोगों में दहशत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi: यमुनोत्री हाईवे मलबा आने से जगह-जगह बंद, खतरे में मोटर पुल, होटलों में भरा पानी, लोगों में दहशत
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तरकाशी
Published by: रेनू सकलानी
Updated Sat, 30 Aug 2025 11:05 AM IST
विज्ञापन
सार
बारिश ने प्रदेश में लोगों को मुश्किल बढ़ाई हुई है। यमुनोत्री हाईवे जगह-जगह बंद है। ऐसे में लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है।

यमुनोत्री हाईवे
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
लगातार बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे जगह-जगह बंद हो गया है। मलबा, बोल्डर और भू-धंसाव के कारण आवागमन रुक गया है। स्यानाचट्टी क्षेत्र में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी मोटर पुल के ऊपर पहुंच गया है, जिससे पुल खतरे की जद में आ गया है।

Trending Videos
होटलों में पानी एक ओर से घुसकर दूसरी ओर से निकल रहा है। कई होटलों की पहली मंजिलें जलमग्न हो गई हैं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत है। स्थानीय निवासी जयपाल सिंह रावत, नवदीप सिंह, बलदेव सिंह और शैलेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि उन्होंने पूरी रात जागकर बिताई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Chamoli: बदरीनाथ हाईवे मलबे आने से पागलनाला सहित कई स्थानों पर बाधित, यात्रियों को करना पड़ रहा इंतजार
फिलहाल बारिश थमी है और मौसम साफ है, लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है।