शिक्षक के सितम से टूट गया छात्र: स्कूल के नाम से हो जाता है बेहोश, कर बार कर चुका पंखे से लटककर मरने की कोशिश
दलजीत के अनुसार, बेटा घर आकर चुपचाप रहने लगा और बार-बार बेहोश होने लगा। उन्होंने उसका 15 दिन तक इलाज कराया, लेकिन डॉक्टरों ने साफ कहा कि छात्र को शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक आघात पहुंचा है।
विस्तार
फरीदाबाद सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाला 11वीं कक्षा का छात्र पीटीआई की मारपीट से डिप्रेशन में चला गया। परिजनों के अनुसार छात्र न केवल गुमसुम रहने लगा, बल्कि स्कूल जाने का नाम सुनते ही बेहोश हो जाता है। उन्होंने बताया कि छात्र ने कई बार आत्महत्या का प्रयास भी किया।
बाल पकड़कर सिर दीवार पर मारा
इसके लेकर परिवार ने आरोपी पीटीआई के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में शिकायत दी है। झाड़सेतली निवासी दलजीत डागर ने बताया कि उनका बेटा फौगाट पब्लिक स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र है। करीब 25 दिन पहले स्कूल के पीटीआई दीपचंद डागर ने उसे बुरी तरह पीटा था। आरोप है कि पीटीआई ने छात्र के बाल पकड़कर उसका सिर दीवार में दे मारा। इसके बाद से छात्र मानसिक रूप से बुरी तरह टूट गया।
अक्सर किसी न किसी बहाने से पीटता था
दलजीत के अनुसार, बेटा घर आकर चुपचाप रहने लगा और बार-बार बेहोश होने लगा। उन्होंने उसका 15 दिन तक इलाज कराया, लेकिन डॉक्टरों ने साफ कहा कि छात्र को शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक आघात पहुंचा है। सोमवार रात जब परिजनों ने छात्र से बार-बार पूछताछ की, तो उसने आपबीती बताई। छात्र ने बताया कि पीटीआई उसे अक्सर किसी न किसी बहाने से पीटता था। यहां तक कि लंच ब्रेक में स्कूल कैंपस में घूमने पर भी उसे मार पड़ती थी।
कई बार कर चुका आत्महत्या का प्रयास
दलजीत का कहना है कि उनका बेटा अब स्कूल जाने से डरता है और कई बार पंखे से लटकने की कोशिश कर चुका है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-58 थाना प्रभारी विनोद ने बताया कि छात्र के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। आरोपों की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी पीटीआई के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।