{"_id":"6932a62286566caec40ef2b9","slug":"car-collided-with-tamil-nadu-police-bus-in-hari-nagar-and-both-vehicles-caught-fire-2025-12-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Delhi Accident: हरि नगर में सड़क हादसा, कार ने तमिलनाडु पुलिस की बस को मारी टक्कर, दोनों में लगी आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Accident: हरि नगर में सड़क हादसा, कार ने तमिलनाडु पुलिस की बस को मारी टक्कर, दोनों में लगी आग
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: अनुज कुमार
Updated Fri, 05 Dec 2025 03:00 PM IST
सार
हरि नगर इलाके में शुक्रवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। जिसमें एक बलेनो कार ने तमिलनाडु पुलिस की बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
हरि नगर इलाके में शुक्रवार सुबह बलेनो कार ने तमिलनाडु पुलिस की बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार में आग लग गई। आग बस को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही कार और बस में सवार सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए।
Trending Videos
पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त दरादे शरद भास्कर ने बताया कि सुबह करीब 11:38 बजे पुलिस को वीरेंद्र नगर के दिल्ली हाट के पास एक बस में आग लग गई है। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि तमिलनाडु पुलिस की बस के पीछे एक मारुति बलेनो कार फंसी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों गाड़ियां पूरी तरह जल गई थीं। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने कुछ देर में आग पर काबू पा लिया। शुरुआती जांच से पता चला है कि बलेनो कार ने बस को पीछे से टक्कर मारी और दोनों गाड़ियों में आग लग गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।