{"_id":"69624a818d632979fa04ff45","slug":"22-year-old-scrap-collector-attacked-with-knife-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली में खूनी खेल: आग सेंकने के दौरान बातों-बातों में निकली गाली, कबाड़ बीनने वाले को तड़के चाकू से गोदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली में खूनी खेल: आग सेंकने के दौरान बातों-बातों में निकली गाली, कबाड़ बीनने वाले को तड़के चाकू से गोदा
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: अनुज कुमार
Updated Sat, 10 Jan 2026 06:20 PM IST
विज्ञापन
सार
Delhi Crime News: एक 22 वर्षीय कबाड़ बीनने वाला समीर 6 जनवरी की सुबह कूड़ा बीनने निकला। सब्जी मंडी रोड के पास मजार के निकट आग जलाकर बैठा जहां बातों-बातों में विवाद बढ़ा और गाली-गलौज हुई। फिलहाल, आरोपियों की तलाश जारी है।
आग सेंकने के दौरान किसी बात पर विवाद
- फोटो : एआई फोटो
विज्ञापन
विस्तार
जहांगीरपुरी इलाके में आग सेंकने के दौरान किसी बात पर विवाद होने पर पड़ोसी ने एक युवक को चाकू गोद दिया। पीड़ित की पहचान समीर के रूप में हुई है। समीर ने किसी तरह से मौके से भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने घायल युवक का इलाज करवाने के बाद उसके बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक 22 साल का समीर सपरिवार सीडी पार्क जहांगीरपुरी में रहता है। वह कबाड़ बीनने का काम करता है। जहांगीरपुरी थाने में दर्ज प्राथमिकी में समीर ने बताया कि 6 जनवरी तड़के चार बजे वह कूड़ा बीनने के लिए झुग्गी से निकला। करीब दो घंटे कूड़ा बीनने के बाद वह सब्जी मंडी रोड स्थित मजार के पास पहुंचा। वहां पर उसके दो जानकार सलमान और उसके जीजा करीमुल्लाह आग जलाकर बैठे हुए थे। समीर भी वहां बैठकर आग सेंकने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आपस में तीनों बातचीत करने लगे। बातों बातों में उनके बीच बहस होने लगी। दोनों आरोपी समीर के साथ गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर दोनों उसके साथ हाथापाई करने लगे। पीड़ित वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन दोनों आरोपियों ने पीछा कर उसे गली में पकड़ लिया और उसपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। किसी तरह से जान बचाकर पीड़ित अपनी झुग्गी के पास पहुंचा।
लहूलुहान हालत में देखकर उसकी मां उसे बाबू जगजीवन राम अस्पताल लेकर गई। जहां से घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची। दर्द की वजह से समीर उस समय बयान देने की हालत में नहीं था। बाद में पुलिस ने समीर के बयान पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस घटना के बाद से भागे हुए बदमाशों की तलाश कर रही है।