सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Weather Report: Chances of rain with strong winds in many states including NCR

Weather Report: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर, एनसीआर समेत कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Sun, 11 Jan 2026 06:27 AM IST
विज्ञापन
सार

मौसम विज्ञान विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर भारत में जहां कड़ाके की सर्दी, घना कोहरा और शीतलहर का असर और तेज होगा, वहीं दक्षिण और तटीय राज्यों में भारी बारिश, तेज हवाओं और समुद्री उथल-पुथल का खतरा जताया गया है। 

Weather Report: Chances of rain with strong winds in many states including NCR
demo - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 24 से 48 घंटे देश के बड़े हिस्से में मौसम के मिजाज में बड़ा बदलाव आने की संभावना है। उत्तर भारत में जहां कड़ाके की सर्दी, घना कोहरा और शीतलहर का असर और तेज होगा, वहीं दक्षिण और तटीय राज्यों में भारी बारिश, तेज हवाओं और समुद्री उथल-पुथल का खतरा जताया गया है। 

Trending Videos


दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और मध्य भारत के कई हिस्सों में यह पूर्वानुमान खास तौर पर अहम माना जा रहा है। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है। घना से अति घना कोहरा छाए रहने के कारण विजिबिलिटी बेहद कम रहेगी, जिससे रेल और हवाई सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में शीतलहर के साथ कोल्ड डे जैसी स्थिति का अलर्ट जारी किया गया है। कई इलाकों में दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे रहने का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। कश्मीर घाटी में तापमान शून्य से नीचे बना रह सकता है, जिससे सड़कों पर जमी बर्फ और पानी जमने की स्थिति बनी रहेगी। 40 दिनों की अवधि वाले चिल्लेकलां के चलते सर्दी और तीखी होने का अनुमान है।

मध्य भारत : शीतलहर और कोहरे की दोहरी मार
मध्य प्रदेश और आसपास के राज्यों में घना कोहरा, शीतलहर और दिन में ठंडक बनी रहने की संभावना है। कई जिलों में सुबह और रात के समय विजिबिलिटी बेहद कम रह सकती है। ने चेतावनी दी है कि 10 और 11 जनवरी को बंगाल की खाड़ी के ऊपर डीप डिप्रेशन बनने की आशंका है। इसके असर से तमिलनाडु में आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है। कर्नाटक, केरल, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के तटीय हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। तमिलनाडु और आसपास के तटीय जिलों में 55 से 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जबकि समुद्र में ऊंची लहरें उठने का अनुमान है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

एनसीआर में ठंड के साथ प्रदूषण की चिंता  
दिल्ली में हल्की बारिश के बाद रातें और अधिक सर्द होने लगी हैं। न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, जबकि कोहरे और कम हवा की गति के कारण अगले कुछ दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक के बिगड़ने की भी आशंका जताई गई है।

मौसम विभाग की सलाह
आईएमडी ने लोगों को सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और मौसम से जुड़े ताजा अपडेट पर नजर रखने की अपील की है। विशेषकर पहाड़ी और तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

प्रमुख राज्यवार अलर्ट

  • दिल्ली-एनसीआर, यूपी, पंजाब, हरियाणा: घना कोहरा, शीतलहर, कोल्ड डे
  • हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर: बर्फबारी और कड़ाके की ठंड
  • तमिलनाडु: भारी बारिश, आंधी-तूफान
  • केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश: बारिश और तेज हवाएं

पंजाब से बंगाल तक छाया रहा घना कोहरा, हिमाचल से ओडिशा तक चार दिन शीतलहर का अलर्ट

हिमालयी राज्यों से आ रही बर्फीली हवाओं ने राष्ट्रीय राजधानी समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड को और तीखा कर दिया है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत मैदानी राज्यों में कई जगह न्यूनतम पारा 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। पहाड़ी राज्यों में तो ज्यादातर जगह पारा पहले से ही शून्य से नीचे गोता लगा रहा है।

पंजाब से लेकर प. बंगाल तक घना कोहरा छाया रहा। शीतलहर भी चली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक मौसम के ऐसे ही बने रहने का अनुमान है। दिल्ली में शनिवार सुबह सीजन की सबसे सर्द सुबह रही और न्यूनमत तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा। दिल्ली के सभी प्रमुख मौसम निगरानी स्टेशनों में पारा पांच डिग्री से कम या उसके आसपास रहा। हालांकि, शनिवार को धूप निकलने से कुछ राहत मिली।

पहाड़ी राज्यों में कड़ाके की ठंड : जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड जारी है। इन राज्यों के ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान माइनस में चल रहा है। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पारा शून्य से 5.7 डिग्री नीचे रहा। न्यूनतम तापमान शोपियां में सबसे कम माइनस 8.2 डिग्री दर्ज किया गया। लद्दाख के द्रास में पारा शून्य से 24.6 डिग्री नीचे रहा। यही हाल, उत्तराखंड के केदारनाथ, गंगोत्री और हेमकुंड साहिब में है। यहां बर्फ की मोटी परत जमी हुई है। मुक्तेश्वर में रात का पारा शून्य से 0.7 डिग्री नीचे रहा। हिमाचल के 10 से ज्यादा जिलों में तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है। कल्पा में पारा माइनस 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पंजाब में होशियारपुर का तापमान सबसे कम 1.1 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि अमृतसर में 1.3 डिग्री रहा। हरियाणा में 3.5 डिग्री के साथ नारनौल सबसे ठंडा रहा। राजस्थान में सबसे ठंडा दौसा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया। अलवर व श्रीगंगानगर में भी कड़ाके की सर्दी रही।

  • यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अयोध्या में न्यूनतम तापमान सबसे कम 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मेरठ, अलीगढ़, आगरा और गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान क्रमश: 5.5, 5.2, 5.8 और 6.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड तो पड़ ही रही है साथ ही हवा की सेहत भी खराब है और एक्यूआई 300 से ऊपर दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शाम चार बजे दिल्ली में एक्यूआई 346, गुरुग्राम में 349, नोएडा में 348, ग्रेटर नोएडा में 338 व गाजियाबाद में 351 दर्ज किया गया। हवा में मुख्य रूप से पीएम 2.5 और पीएम 10 हानिकारक सूक्ष्मकण पाए गए। घने कोहरे ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed