{"_id":"696366a222a0e8d8e3003939","slug":"three-brothers-arrested-for-the-murder-of-a-young-man-in-narela-industrial-area-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Crime: पुरानी रंजिश में की गई हत्या के आरोप में तीन भाई गिरफ्तार, चाकू से वार कर ली थी युवक की जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Crime: पुरानी रंजिश में की गई हत्या के आरोप में तीन भाई गिरफ्तार, चाकू से वार कर ली थी युवक की जान
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 11 Jan 2026 02:30 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस ने बताया कि एसीपी उमेश बर्थवाल व इंस्पेक्टर विवेक मलिक की टीम ने आठ जनवरी को तीनों आरोपियों को बेगुसराय से ढूंढकर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि लंबी पूछताछ के दौरान तीनों ने हत्या में अपनी संलिप्तता कथित तौर पर स्वीकार कर ली।
Arrest
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में तीन भाइयों मनीष, राजेश उर्फ हड्डी और राजा को गिरफ्तार किया है। आरोपी घटना के बाद से पिछले साल सितंबर से फरार थे। दिल्ली की एक अदालत ने पहले ही उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिए थे।
Trending Videos
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त पंकज कुमार के अनुसार अकबर नामक व्यक्ति की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया था। उसने आरोप लगाया था कि आरोपी ने पहले हुए झगड़े को लेकर उसे और उसके भाई राजा को धमकी दी थी। पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन मनीष ने अपने भाइयों राजेश और राजा तथा उनके साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता व अन्य लोगों पर सुनियोजित हमला किया। हमले के दौरान शिकायतकर्ता के करीबी दोस्त बादशाह को कई बार चाकू मारा गया, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को ऐसी सूचनाएं मिली थी कि आरोपी बिहार के बेगुसराय जिले में छिपे हुए हैं। पुलिस ने बताया कि एसीपी उमेश बर्थवाल व इंस्पेक्टर विवेक मलिक की टीम ने आठ जनवरी को तीनों आरोपियों को बेगुसराय से ढूंढकर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि लंबी पूछताछ के दौरान तीनों ने हत्या में अपनी संलिप्तता कथित तौर पर स्वीकार कर ली। पुलिस ने बताया कि मनीष चोरी, शस्त्र अधिनियम के तहत अपराध और हत्या के प्रयास सहित 35 से अधिक आपराधिक मामलों में संलिप्त है। राजा के खिलाफ पहले से ही तीन मामले दर्ज हैं, जबकि राजेश उर्फ हड्डी भी कथित तौर पर कई गंभीर अपराधों में शामिल रहा है।