{"_id":"6963c2e1ee4d03bae909afeb","slug":"delhi-beat-assam-in-junior-boys-national-handball-championship-delhi-ncr-news-c-340-1-del1011-119789-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR News: संशोधित - जूनियर बॉयज नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में दिल्ली ने असम को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi NCR News: संशोधित - जूनियर बॉयज नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में दिल्ली ने असम को हराया
विज्ञापन
विज्ञापन
पीतमपुरा स्थित सर्वोदय को-एड विद्यालय के खेल परिसर में खेला जा रहा 47वीं जूनियर बॉयज नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप
संवाद न्यूज एजेंसी
नई दिल्ली। पीतमपुरा स्थित सर्वोदय को-एड विद्यालय के खेल परिसर में जारी 47वीं जूनियर बॉयज नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन दिल्ली की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए असम को 40–13 के अंतर से पराजित कर दिया। इस जीत के साथ मेजबान दिल्ली ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।
मैच में शुरुआत से ही दिल्ली के खिलाड़ियों ने तेज रफ्तार और आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। पहले हाफ में ही दिल्ली ने मजबूत बढ़त बना ली थी, जिसे दूसरे हाफ में और विस्तार दिया। दिल्ली की डिफेंस ने असम के हमलों को बार-बार विफल किया, जबकि आक्रमण पंक्ति ने लगातार गोल करते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
दिल्ली के खिलाड़ियों के बीच बेहतरीन तालमेल देखने को मिला। तेज पासिंग, सटीक फिनिश और शानदार गोलकीपिंग ने असम की टीम को पूरे मुकाबले में दबाव में रखा। दर्शकों ने हर गोल पर तालियों और नारों के साथ खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इस जीत से दिल्ली टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है और टीम आने वाले मुकाबलों में और बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
टूर्नामेंट के पहले दिन भी दिल्ली ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए त्रिपुरा को 39–19 से हराकर प्रतियोगिता की मजबूत शुरुआत की थी।
चैंपियनशिप के सफल संचालन में हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष महेश कुमार, सचिव प्रीतपाल सलूजा, कोषाध्यक्ष डॉ. गुरशरण सिंह गिल और दिल्ली टीम कोच प्रतीक माथुर, नरेंद्र मान की अहम भूमिका रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नई दिल्ली। पीतमपुरा स्थित सर्वोदय को-एड विद्यालय के खेल परिसर में जारी 47वीं जूनियर बॉयज नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन दिल्ली की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए असम को 40–13 के अंतर से पराजित कर दिया। इस जीत के साथ मेजबान दिल्ली ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।
मैच में शुरुआत से ही दिल्ली के खिलाड़ियों ने तेज रफ्तार और आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। पहले हाफ में ही दिल्ली ने मजबूत बढ़त बना ली थी, जिसे दूसरे हाफ में और विस्तार दिया। दिल्ली की डिफेंस ने असम के हमलों को बार-बार विफल किया, जबकि आक्रमण पंक्ति ने लगातार गोल करते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली के खिलाड़ियों के बीच बेहतरीन तालमेल देखने को मिला। तेज पासिंग, सटीक फिनिश और शानदार गोलकीपिंग ने असम की टीम को पूरे मुकाबले में दबाव में रखा। दर्शकों ने हर गोल पर तालियों और नारों के साथ खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इस जीत से दिल्ली टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है और टीम आने वाले मुकाबलों में और बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
टूर्नामेंट के पहले दिन भी दिल्ली ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए त्रिपुरा को 39–19 से हराकर प्रतियोगिता की मजबूत शुरुआत की थी।
चैंपियनशिप के सफल संचालन में हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष महेश कुमार, सचिव प्रीतपाल सलूजा, कोषाध्यक्ष डॉ. गुरशरण सिंह गिल और दिल्ली टीम कोच प्रतीक माथुर, नरेंद्र मान की अहम भूमिका रही है।