{"_id":"6594bd87b085c052d50f5ff5","slug":"50-cartridges-found-from-passenger-at-igi-airport-2024-01-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: आईजीआई हवाई अड्डे पर यात्री के पास से मिले 50 कारतूस, पुलिस ने हिरासत में लिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: आईजीआई हवाई अड्डे पर यात्री के पास से मिले 50 कारतूस, पुलिस ने हिरासत में लिया
एएनआई, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 03 Jan 2024 07:21 AM IST
सार
दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर एक यात्री (45 वर्ष) को 50 जिंदा कारतूस के साथ हिरासत में लिया गया था। यात्री के पास गोला-बारूद ले जाने के लिए कोई वैध लाइसेंस नहीं था।
विज्ञापन
आईजीआई एयरपोर्ट
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर एक यात्री (45 वर्ष) को 50 जिंदा कारतूस के साथ हिरासत में लिया गया था। यात्री के पास गोला-बारूद ले जाने के लिए कोई वैध लाइसेंस नहीं था। दिल्ली पुलिस ने आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। आगे की जांच चल रही है।
Trending Videos
A passenger (45 years) was detained at Delhi's IGI Airport with 50 live cartridges on Dec 31, 2023. The passenger was not having any valid license in his possession for carrying the ammunition. Delhi Police have registered an FIR under section 25 Arms Act at IGI Airport Police…
विज्ञापन— ANI (@ANI) January 2, 2024विज्ञापन
मेट्रो स्टेशन पर जांच में मिला कारतूस, केस दर्ज
सफाई करने के दौरान मिले इंसास राइफल के कारतूस को बैग में रखना एक युवक को भारी पड़ गया। सोमवार सुबह बैग में कारतूस मिलने पर शादीपुर मेट्रो स्टेशन पर तैनात सीआईएसएफ कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। युवक की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई।
राजा गार्डन मेट्रो स्टेशन पुलिस ने युवक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि नारायणा विहार निवासी चंदन कुमार विकासपुरी स्थित दिल्ली पुलिस की तीसरी बटालियन में सफाई करता है। सोमवार को वह विकासपुरी जाने के लिए शादीपुर मेट्रो स्टेशन पहुंचा। एक्सरे मशीन पर जांच के दौरान बैग में कारतूस मिला। सीआईएसएफ कर्मियों ने चंदन कुमार को राजा गार्डन मेट्रो पुलिस के हवाले कर दिया। चंदन ने पुलिस को बताया कि तीसरी बटालियन में सफाई करने के दौरान उसे इंसास राइफल का एक कारतूस गिरा हुआ मिला जिसे उसने बैग में रख लिया। वह पुलिस अधिकारियों को कारतूस सौंपने वाला था।