सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   A new experiment is underway for Republic Day celebrations, for PM a container stage being prepared

Republic Day: गणतंत्र दिवस समारोह में नया प्रयोग, तैयार हो रहा है पीएम का 'कंटेनर स्टेज'; इस बार कई बड़े बदलाव

पुरुषोत्तम वर्मा, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Fri, 09 Jan 2026 05:38 AM IST
विज्ञापन
सार

पहली बार प्रधानमंत्री समेत अन्य वीआईपी के लिए प्लग-एंड-प्ले तकनीक से बना कंटेनर आधारित बुलेटप्रूफ स्टेज तैयार किया जा रहा है, जिसे लगाओ-उखाड़ो-ले जाओ की तर्ज पर डिजाइन किया गया है।

A new experiment is underway for Republic Day celebrations, for PM a container stage being prepared
कर्तव्य पथ पर चल रही है गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी... - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार कई बड़े और अभूतपूर्व बदलाव देखने को मिलेंगे। पहली बार प्रधानमंत्री समेत अन्य वीआईपी के लिए प्लग-एंड-प्ले तकनीक से बना कंटेनर आधारित बुलेटप्रूफ स्टेज तैयार किया जा रहा है, जिसे लगाओ-उखाड़ो-ले जाओ की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। सुरक्षा और व्यवस्थागत बदलावों के तहत इस बार समारोह में वीआईपी बैठने की व्यवस्था भी बदली गई है, जहां दक्षिण दिशा के साथ-साथ उत्तर दिशा में भी वीआईपी मौजूद रहेंगे।

Trending Videos


रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि 76वें गणतंत्र दिवस समारोह तक प्रधानमंत्री का स्टेज ईंटों व सीमेंट से बनाया जाता था। इसमें रिस्क रहता था। रक्षा मंत्रालय ने इस बार फैसला किया है कि प्रधानमंत्री का स्टेज कंटेनर आदि से यानि प्लग एण्ड प्ले की तर्ज पर बनाया जाएगा। मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि रक्षा के उद्देश्य से ये कदम उठाया जा रहा है। इसके अलावा इसके पीछे कई और भी कारण हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार समारोह में वीआईपी हमेशा दक्षिण जिला में बैठते हुए आए हैं। इस बार वीआईपी को बैठाने की व्यवस्था उत्तरी दिशा में भी की गई है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि वीआईपी को उत्तरी दिशा में बैठाया जा रहा है। वीआईपी को हमेशा दक्षिण दिशा में बैठाने की परंपरा रही है।

पार्क एंड राइड की सुविधा होगा
दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार समारोह के लिए पार्क एण्ड राइड की सुविधा होगाी। वहां निश्चित जगहों पर अपने वाहनों को पार्क करेंगे और वहां से शटर बस सेवा से वह समारोह में पहुुंचेेंगे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस समारोह के लिए पार्क एण्ड राइड की सुविधा के लिए दो वीडियो जारी कर रही है। आपके पास पर मौजूद बार कोड को जब स्कैन करेंगे तो उसमें एमिनिटेड वीडियो खुलेगा और वह आपको पूरा रास्ता व अन्य चीजों के बारे में बताएगा।

उपराष्ट्रपति भवन की इमारत टूटने से समारोह के लिए 1500 ज्यादा पार्किंग मिलीं
राजेंद्र प्रसाद रोड पर स्थित उप राष्ट्रपति भवन और विज्ञान भवन की इमारतों को तोड़ा जा रहा है। इसके कारण दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को अतिरिक्त पार्किंग मिली हैं। इस बार दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को नेशनल म्यूजियम में पार्किंग करवाने की सुविधा मिली है। बीकानेर हाउस, जोधपुर हॉस्टल, कर्तव्य भवन पार्किंग में समारोह में आने वाले मेहमानों के वाहनों को पार्क करने की सुविधा होगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के पास 5000 वाहनों को पार्क कराने की सुविधा रहती थी। इस बार पुलिस को 1500 अतिरिक्त वाहनों को पार्क करने की जगह मिली है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed