सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   A portion of Gokulpuri Metro Station has fallen down

Delhi Metro: गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा गिरा, एक की मौत; परिजन को 25 लाख का मुआवजा, दो अफसर सस्पेंड

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Thu, 08 Feb 2024 03:06 PM IST
सार

गुरुवार को दिल्ली मेट्रो के गोकुलपुरी स्टेशन पर हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि स्टेशन का एक हिस्सा गिर गया। इसके मलबे की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई है।

विज्ञापन
A portion of Gokulpuri Metro Station has fallen down
गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा गिरा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर मौजूद गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर बृहस्पतिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। प्लेटफॉर्म की साइड वाॅल का बड़ा हिस्सा स्लैब समेत चलते ट्रैफिक पर गिर गया। हादसे में चार दोपहिया वाहन पर सवार पांच लोग मलबे के नीचे दबकर बुरी तरह जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा बचाव दल मौके पर पहुंच गया।

Trending Videos


आनन-फानन में घायलों को मलबे से निकालकर जीटीबी अस्पताल भेजा गया, जहां एक शख्स को मृत घोषित कर दिया गया जबकि चार का अस्पताल में इलाज जारी है, इसमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक की शिनाख्त करावल नगर निवासी विनोद कुमार (53) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


हादसे पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने अफसोस जताते हुए मृतक के परिजनों को 25 लाख, गंभीर रूप से घायल को पांच लाख और मामूली रूप से जख्मी हुए व्यक्तियों को एक-एक लाख रुपये देने का ऐलान किया है। डीएमआरसी अधिकारियों ने हादसे के फौरन बाद सिविल डिपार्टमेंट के मैनेजर और जूनियर इंजीनियर को निलंबित कर कर मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि हादसा बृहस्पतिवार सुबह करीब 11.00 गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर हुआ। यहां प्लेटफॉर्म के पूर्वी ओर बनी एक ओर की दीवार, स्लैब समेत नीचे चलते ट्रैफिक पर गिर गई। करीब 40 से 50 मीटर लंबी दीवार और स्लैब का मलबा सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों पर गिर गया।

एकाएक हुए हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीर मदद को भागे। मामले की सूचना पुलिस के अलावा दमकल विभाग को दे दी गई। चूंकि घटना स्थल से थाना चंद कदमों की दूरी पर था, इसलिए कुछ ही मिनटों बाद पुलिस की टीम वहां पहुंच गई। पब्लिक की मदद से घायलों को मलबे से निकाला गया।

बाद में दमकल की चार गाड़ियां भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने घायल करावल नगर निवासी विनोद कुमार (53), बलराम नगर, लोनी निवासी अजीत कुमार (21), गंगा विहार गोकुलपुरी निवासी मोनू (19), इंद्रापुरी, लोनी निवासी संदीप (27) और लक्ष्मी गार्डन, लोनी निवासी मो. ताजिर (24) को पीसीआर और एंबुलेंस की मदद से तुरंत जीटीबी अस्पताल भेजा।

जहां विनोद को मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल में अजीत की हालत नाजुक बनी हुई है। उसकी एक टांग में फ्रेक्चर हो गया है, उसको बाकी जगह भी चोट लगी है। बाकी घायलों का भी अस्पताल में इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कई लोग और भी हादसे में जख्मी हुए हैं जिन्होंने प्राइवेट अपना इलाज कराया है। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है।

हादसे के बाद मेट्रो स्टेशन की दीवार और स्लैब का कुछ हिस्सा सरियों से उलझकर हवा में झूलता रहा। पुलिस ने मौके पर बैरिकेडिंग कर हवा में लटके उस हिस्से को भी गिरवा दिया। इसके बाद जेसीबी और क्रेन की मदद से सड़क से मलबा हटा दिया गया। हादसे के बाद गोकुलपुरी थाना पुलिस ने लापरवाही बरतने से हुई मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed