{"_id":"6960aa78e8ffa6f2d4063f84","slug":"a-young-man-committed-suicide-by-jumping-from-a-building-at-saket-court-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: साकेत कोर्ट में बिल्डिंग से कूदकर युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: साकेत कोर्ट में बिल्डिंग से कूदकर युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी मिला
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 09 Jan 2026 12:43 PM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली पुलिस ने बताया कि साकेत कोर्ट कॉम्प्लेक्स में एक कोर्ट स्टाफ मेंबर ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली है। एक सुसाइड नोट भी मिला है।
मृतक का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली के साकेत कोर्ट कॉम्प्लेक्स में आज एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां कोर्ट परिसर की एक बिल्डिंग से कथित तौर पर कूदने के बाद एक कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक साकेत कोर्ट में ही काम करता था। प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इस घटना ने कोर्ट परिसर में हड़कंप मचा दिया है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, साकेत कोर्ट कॉम्प्लेक्स में कार्यरत एक कर्मचारी ने आज सुबह परिसर की एक बिल्डिंग से छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों या घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना सुरक्षाकर्मियों और पुलिस को दी। आनन-फानन में पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक कर्मचारी की मौत हो चुकी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। इस नोट में क्या लिखा है, इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस का मानना है कि यह आत्महत्या के कारणों को समझने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया है और इसके जांच के लिए भेजा जाएगा। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया, 'टीमें मौके पर पहुंचीं और आगे की जांच शुरू की। पुलिस टीमें गवाहों और सहकर्मियों के बयान दर्ज कर रही हैं।'