Delhi: 'नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार से कोई जेल नहीं गया', केजरीवाल का हमला; कांग्रेस ने दिया करारा जवाब
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। इतना ही नहीं उन्होंने दिल्ली सरकार और पीएम मोदी पर भी निशाना साधा।

विस्तार

दिल्ली में पार्टी के सभी विधायकों, निगम पार्षदों और सभी पूर्व प्रत्याशियों के साथ आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात की और सभी को संबोधित भी किया। इस दौरान पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा कि नेशनल हेराल्ड के मामले में आजतक गांधी परिवार का कोई भी व्यक्ति जेल नहीं गया। 2014 का लोकसभा चुनाव जीजा जी के नाम पर लड़ा और जीता गया मगर उसपर भी कुछ नहीं किया गया। आजकल तो लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस ने कॉम्प्रोमाइज कर रखा है। आम आदमी पार्टी कॉम्प्रोमाइज की राजनीति नहीं करती है।
आगे कहा कि हाल ही में सौरभ भारद्वाज के घर पर छापा मारा। इस दौरान ईडी ने सौरभ भारद्वाज के ऊपर बयान बदलने का दबाव बनाया। ईडी वाले सौरभ भारद्वाज को गिरफ्तार की धमकी देने लगे। तब इन्होंने साफ कर दिया, मुझे गिरफ्तार करना है तो कर लो। ईडी ने परिवार को भी डराने की कोशिश की लेकिन कोई डरा नहीं।
National Herald के मामले में आजतक गांधी परिवार का कोई भी व्यक्ति जेल नहीं गया। 2014 का लोकसभा चुनाव जीजा जी के नाम पर लड़ा और जीता गया मगर उसपर भी कुछ नहीं किया गया।
आजकल तो लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस ने Compromise कर रखा है। आम आदमी पार्टी Compromise की राजनीति नहीं करती है।
-… pic.twitter.com/lDdSpiXST4
— AAP (@AamAadmiParty) August 28, 2025
आगे केजरीवाल ने कहा कि भाजपा की सरकार छह महीने में ही बेहाल हो गई। दिल्ली में भाजपा की छह महीने से सरकार है और इन्होंने दिल्ली का बहुत बुरा हाल कर दिया है। अब दिल्लीवालों को भी एहसास हो गया कि आम आदमी पार्टी की सरकार कितनी अच्छी थी।
दिल्ली में बिजली कटौती नहीं होती थी। लेकिन बीजेपी सरकार में बिजली का बुरा हाल है। निजी स्कूलों ने बेतहाशा फीस बढ़ा दी है। सड़कें टूटी पड़ी हैं, गरीबों के घर और रोजगार पर बुलडोजर चलाया जा रहा है।
आगे पूर्व सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने एक आदमी के लिए पूरा देश गिरवी रख दिया है। अमेरिका ने हमारे देश के ऊपर 50 फीसदी का टैरिफ लगाया है और इस वजह से हमारे देश के नागरिकों, व्यापारियों और कंपनियों को बहुत नुकसान होगा। ट्रंप ने दुनिया के तमाम देशों पर टैरिफ लगाया और उन देशों ने जवाबी टैरिफ लगाया। इससे ट्रंप झुका लेकिन मोदी ट्रंप के आगे झुक गए। पीएम मोदी ने सिर्फ एक आदमी के लिए पूरे देश को गिरवी रख दिया। अब इनके गिने-चुने दिन रह गए हैं, इनका नाम काले अक्षरों से लिखा जाएगा।
केजरीवाल के बयान पर कांग्रेस का जवाब
अरविंद केजरीवाल के बयान पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव का जवाब आया है। उन्होंने कहा कि जब भी सीबीआई, ईडी या किसी अन्य जांच एजेंसी ने गांधी परिवार को बुलाया है, तब तक गांधी परिवार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूछताछ के लिए गए हैं। अरविंद केजरीवाल दूसरों के हाथों खेल रहे हैं। इसीलिए वे इस तरह के बयान देते हैं।
#WATCH | Delhi Congress President Devender Yadav says, "Whenever CBI, ED or any other investigative agency has summoned them, the Gandhi family and the senior leaders of the Congress have gone for interrogation... Arvind Kejriwal is playing at the hands of others and that is why… https://t.co/Eh6NrMd2uA pic.twitter.com/InV0lSuHTm
— ANI (@ANI) August 28, 2025
देवेंद्र यादव ने आगे कहा कि ये वही व्यक्ति हैं जो चुनाव से ठीक पहले जेल से रिहा होते हैं। चाहे हरियाणा हो या दिल्ली। उनके खिलाफ इतने सारे मामले हैं, लेकिन आज कोई उन्हें जेल में डालने को तैयार नहीं है। हमें इस रवैये का खामियाजा भुगतना पड़ा है। हमें अपनी गलती का एहसास है। अरविंद केजरीवाल उस बड़ी साजिश का हिस्सा हैं जो भाजपा द्वारा खेली जा रही है।
'झगड़ा बंद करो। आइए, मिलकर बड़ी लड़ाई लड़ें!'
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने अरविंद केजरीवाल द्वारा गांधी परिवार पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया। सिब्बल ने कहा कि उनसे झगड़ा बंद करने और मिलकर बड़ी लड़ाई लड़ने का आग्रह किया। सिब्बल का यह बयान केजरीवाल के उस दावे के जवाब में आया, जिसमें उन्होंने भाजपा और कांग्रेस के बीच सांठगांठ का आरोप लगाते हुए सवाल किया कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के किसी बड़े नेता को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया।
Kejriwal ji :
— Kapil Sibal (@KapilSibal) August 28, 2025
When you made allegations against several politicians and others
and was dragged to court
you apologised !
Today you made baseless allegations against the Gandhi family(National Herald case)
Stop the bickering
Let’s together fight the larger battle !
एक्स पर सिब्बल ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल जी जब आपने कई राजनेताओं और अन्य लोगों पर आरोप लगाए और आपको अदालत में घसीटा गया, तो आपने माफी मांगी थी। आज आपने गांधी परिवार पर निराधार आरोप लगाए। झगड़ा बंद करो। आइए, मिलकर बड़ी लड़ाई लड़ें!।