{"_id":"5bbbe5bb867a5528167eb81b","slug":"air-chief-marshal-birender-singh-dhanoa-said-air-force-will-be-able-to-deal-every-challenge","type":"story","status":"publish","title_hn":"वायुसेना हर चुनौती से निपटने में सक्षम, बीएस धनोआ बोले- राफेल जेट और एस-400 मिसाइल से बढ़ेगी ताकत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वायुसेना हर चुनौती से निपटने में सक्षम, बीएस धनोआ बोले- राफेल जेट और एस-400 मिसाइल से बढ़ेगी ताकत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हिंडन/ गाजियाबाद
Updated Tue, 09 Oct 2018 04:48 AM IST
विज्ञापन
तीनों सेनाओं के प्रमुख और सचिन तेंदुलकर लड़ाकू विमानों के करतब देखते हुए
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने कहा है कि एयर फोर्स हर चुनौती से निपटने में सक्षम है। सोमवार को 86वें वायुसेना दिवस पर हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में धनोआ ने कहा कि एयरफोर्स अपने लड़ाकू विमानों को अपग्रेड कर रही है।
Trending Videos
वायुसेना प्रमुख ने कहा कि मौजूदा और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए एयरफोर्स कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हम अपने सभी पुराने एयरक्राफ्ट और डिफेंस सिस्टम का आधुनिकीकरण कर रहे हैं। जगुआर, मिराज 2000 और मिग-29 का अपग्रेडेशन चल रहा है। इंडियन एयरफोर्स जल्द ही 36 राफेल विमानों को अपने बेडे़ में शामिल करेगी। साथ ही, एस-400 मिसाइल सिस्टम, अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर और चिनूक मालवाहक हेलीकॉप्टर के आने से भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
तेजस, स्पाइडर सरफेस एयर मिसाइल, मीडियम सरफेस एयर मिसाइल वायुसेना की आधुनिकीकरण का हिस्सा हैं। वायुसेना के आधुनिकीकरण में भारतीय एजेंसियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसके अलावा एरो स्पेस सुरक्षा की ओर भी लगातार ध्यान दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम नए कॉम्बैट सिस्टम लाने जा रहे हैं। वायुसेना कर्मियों का दायित्व है कि अपने कॉम्बैट सिस्टम, ऑपरेशन को दुरुस्त रखें, ताकि हर परिस्थिति में चुनौतियों का मुकाबला कर सकें।