Al Falah University: कोर्ट ने अल फलाह यूनिवर्सिटी के फाउंडर सिद्दीकी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
दिल्ली की एक अदालत ने अल फलाह यूनिवर्सिटी के फाउंडर जावेद सिद्दीकी को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है।
विस्तार
दिल्ली की एक अदालत ने अल फलाह यूनिवर्सिटी के फाउंडर जावेद सिद्दीकी को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है। अल फलाह यूनिवर्सिटी का अल्पसंख्यक का दर्जा भी रद्द हो सकता है। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग (एनसीएमईआई) ने भी अल-फलाह यूनिवर्सिटी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में पूछा गया है कि ऐसे समय में उसका अल्पसंख्यक दर्जा क्यों न रद्द कर दिया जाए, जब उसके दो डॉक्टरों की दिल्ली में 10 नवंबर को हुए विस्फोट में भूमिका के लिए जांच चल रही है, जिसमें 15 लोग मारे गए थे।
इस नोटिस पर आयोग सुनवाई चार दिसंबर को करेगा। यहां यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार और शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव, दोनों को अपना पक्ष रखना होगा। आयोग इस बात की जांच करेगा कि क्या यूनिवर्सिटी का प्रबंधन अभी भी उस अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा किया जा रहा है, जिसके लिए इसे विशेष दर्जा दिया गया था, और क्या स्वामित्व या नियंत्रण में कोई बदलाव हुआ है।