{"_id":"5e6ed5698ebc3ea7ca6fa550","slug":"aman-committee-held-peace-march-in-khajuri","type":"story","status":"publish","title_hn":"खजूरी में अमन कमेटी ने निकाला शांति मार्च, पुजारी और इमाम भी शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खजूरी में अमन कमेटी ने निकाला शांति मार्च, पुजारी और इमाम भी शामिल
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Mon, 16 Mar 2020 06:54 AM IST
विज्ञापन
सौहार्द की खातिर...
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
उत्तरी-पूर्वी जिले के हिंसा प्रभावित खजूरी इलाके में रविवार को अमन कमेटी की ओर से शांति मार्च निकाला गया। मार्च में पुजारी और इमाम ने शामिल होकर लोगों को सामाजिक सद्भाव का संदेश दिया। खजूरी चौक से शुरू हुआ मार्च श्रीराम कॉलोनी व खजूरी खास सहित कई इलाकों से निकाला। मार्च के साथ पुलिस का दस्ता भी साथ रहा।
Trending Videos
अमन कमेटी के चेयरमैन मंसूर अहमद ने कहा कि हिंसा में उपद्रवियों द्वारा जो दोनों समुदायों के बीच दीवार खड़ी की गई है, उसे हम शांति व भाईचारे की भावना से तोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हिंसा से लोगों का काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में स्थानीय लोगों का यह फर्ज है कि वे अपने-अपने पड़ोसियों की मदद करें।
विज्ञापन
विज्ञापन