{"_id":"6626cbd6795df913680672a5","slug":"american-citizen-arrested-with-revolver-at-igi-airport-2024-04-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: एयरपोर्ट पर रिवॉल्वर लेकर पहुंचा अमेरिकन नागरिक, लाइसेंस नहीं होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: एयरपोर्ट पर रिवॉल्वर लेकर पहुंचा अमेरिकन नागरिक, लाइसेंस नहीं होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 23 Apr 2024 02:13 AM IST
सार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यात्री की पहचान पीटरसन मैथ्यू के रूप में हुई है। वह अमेरिका के सेंट जार्ज यूटा का रहने वाला है। 20 अप्रैल को वह एयर फ्रांस की उड़ान के लिए दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर आया था।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर एक अमेरिकन नागरिक रिवॉल्वर लेकर पहुंच गया। 15 दिनों के भीतर पिस्टल लेकर हवाई अड्डे पर पहुंचने का यह दूसरा मामला है। अमेरिकन नागरिक के बैग की तलाशी के दौरान रिवॉल्वर मिला। उसने बैग में रिवॉल्वर होने की जानकारी से इन्कार किया है और न ही वह हथियार का लाइसेंस पेश कर पाया। पुलिस ने उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे जमानत दे दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Trending Videos
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यात्री की पहचान पीटरसन मैथ्यू के रूप में हुई है। वह अमेरिका के सेंट जार्ज यूटा का रहने वाला है। 20 अप्रैल को वह एयर फ्रांस की उड़ान के लिए दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर आया था। यात्री को फ्रांस होते हुए अमेरिका के साल्ट लेक सिटी जाना था। टर्मिनल-3 पर जब यात्री के बैग की एक्सरे मशीन पर जांच की गई तो उसमें हथियार जैसी चीज दिखी। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने बैग की पूरी तरह से तलाशी ली। तलाशी के दौरान बैग से रिवॉल्वर बरामद हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुरक्षा अधिकारियों ने यात्री को रिवॉल्वर का लाइसेंस दिखाने के लिए कहा, लेकिन उसके पास कोई लाइसेंस नहीं था। पूछताछ में उसने बैग में रिवॉल्वर होने की जानकारी से इन्कार किया। उसके बाद यात्री को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने रिवॉल्वर को जब्त कर उसे मालखाने में जमा कर दिया। पुलिस ने विदेशी नागरिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जमानती धारा होने की वजह से उसे जमानत मिल गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।