सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Delhi High Court receives bomb threat through e mail

Delhi High Court Bomb Threat: दिल्ली हाईकोर्ट में बम की धमकी वाला ईमेल आया, मचा हड़कंप; खाली कराया गया परिसर

अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली Published by: आकाश दुबे Updated Fri, 12 Sep 2025 12:30 PM IST
विज्ञापन
सार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ई-मेल में लिखा है कि 'जज रूम/कोर्ट परिसर में तीन बम रखे गए हैं। दोपहर दो बजे तक खाली करा दें।' इससे पहले भी समय-समय पर इसी तरह ई-मेल के जरिए अलग-अलग स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलती रही हैं।

Delhi High Court receives bomb threat through e mail
दिल्ली हाईकोर्ट में बम की धमकी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली हाईकोर्ट में शुक्रवार को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली है। ई-मेल मिलते ही कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। एहतियातन हाईकोर्ट परिसर को खाली कराया गया है। सूचना पर आनन-फानन पुलिस, बम निरोधक दस्ता और जांच एजेंसियां पहुंचीं। जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ई-मेल में लिखा है कि 'जज रूम/कोर्ट परिसर में तीन बम रखे गए हैं। दोपहर दो बजे तक खाली करा दें।' इससे पहले भी समय-समय पर इसी तरह ई-मेल के जरिए अलग-अलग स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलती रही हैं। लेकिन जांच पड़ताल में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलता।

loader
Trending Videos


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बम की धमकी मिलने के बाद न्यायाधीशों को मंच से उठना पड़ा। अदालत कक्ष भी खाली करा लिए गए। सूत्रों के अनुसार, रजिस्ट्रार जनरल को यह ईमेल सुबह 8.39 बजे मिला, इस पर कुछ न्यायाधीशों को इसकी सूचना दे दी गई। कुछ न्यायाधीश सुबह 11.35 बजे उठकर खड़ गए, जबकि अन्य दोपहर 12 बजे तक अपनी-अपनी अदालतें चलाते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

अदालत परिसर में तीन बम रखे जाने का दावा
सूत्रों के मुताबिक, ईमेल में कहा गया था कि दिल्ली उच्च न्यायालय में आज होने वाला विस्फोट पिछले झांसों के संदेह को दूर कर देगा और न्यायाधीशों के कक्ष दोपहर की इस्लामी नमाज के तुरंत बाद फट जाएंगे। ईमेल में कहा गया था कि न्यायाधीशों के कमरों और अदालत परिसर में तीन बम रखे गए हैं और सभी को दोपहर 2 बजे तक अदालत परिसर खाली कर देना चाहिए।

इस साल जनवरी से लेकर अगस्त के बीच 100 से ज्यादा स्कूलों को मिल चुकी है ऐसी ही धमकी
दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी से अगस्त के बीच दिल्ली-एनसीआर के करीब 100 से ज्यादा शैक्षणिक संस्थानों को ऐसी ही धमकियां मिल चुकी हैं। इनमें डीपीएस वसंत विहार, अमेटी स्कूल साकेत, सलवान पब्लिक स्कूल, मॉडर्न स्कूल, वसंत वैली स्कूल, सेंट स्टीफंस कॉलेज और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) जैसे संस्थान शामिल हैं।

जुलाई में चार दिनों में 50 से ज्यादा स्कूलों को मिली थी धमकी
जुलाई में चार दिनों में 50 से ज्यादा स्कूलों को बम की झूठी धमकी मिली थी। 17 जुलाई को पुलिस ने एक 12 वर्षीय बच्चे को गिरफ्तार किया था, जिसने सेंट स्टीफंस कॉलेज और सेंट थॉमस स्कूल को धमकी ई-मेल भेजा था। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अब तक सभी धमकियां झूठी साबित हुई हैं, लेकिन हर मामले को पूरी गंभीरता से लिया जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed