{"_id":"685caea4862ca7aa2b01489e","slug":"arjun-injured-in-pandav-nagar-accident-is-in-critical-condition-thar-driver-had-hit-the-youth-riding-scooter-2025-06-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रहा अर्जुन, चिकित्सकों ने दिया जवाब; थार चालक ने मार दी थी टक्कर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रहा अर्जुन, चिकित्सकों ने दिया जवाब; थार चालक ने मार दी थी टक्कर
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 26 Jun 2025 07:51 AM IST
सार
हादसे के बाद आरोपी थार को मौके पर ही छोड़कर भाग गया था। फिलहाल अर्जुन को वेंटिलेटर पर रखा गया है, लेकिन बुधवार को चिकित्सकों ने उसकी बिगड़ती हालत में सुधार होने से इन्कार कर दिया है।
विज्ञापन
Accident Demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पांडव नगर में शुक्रवार तड़के तेज रफ्तार थार ने स्कूटी सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद दो युवकों को छुट्टी दे दी गई। वहीं, एक अन्य युवक अर्जुन पिछले पांच दिनों से गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है।
Trending Videos
हादसे के बाद आरोपी थार को मौके पर ही छोड़कर भाग गया था। फिलहाल अर्जुन को वेंटिलेटर पर रखा गया है, लेकिन बुधवार को चिकित्सकों ने उसकी बिगड़ती हालत में सुधार होने से इन्कार कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अर्जुन के चाचा राजेश ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा जिंदगी और मौत से लड़ रहा है और आरोपी कार चालक फरार होकर खुला घूम रहा है। हादसे के पांच दिन बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। उन्हें डर है कि वह किसी और जगह किसी अन्य व्यक्ति को भी अपना निशाना न बना ले।
परिजनों ने बताया कि हादसे के बाद अर्जुन को सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया। मंगलवार को उसकी हालत में सुधार होने पर उसे आईसीयू से बाहर निकाला था, लेकिन उसकी हालत फिर से बिगड़ गई। इसके बाद चिकित्सकों ने उसे वेंटिलेटर पर रखकर उपचार शुरू किया। बिगड़ती हालत को देखते हुए बुधवार को डॉक्टरों ने उसकी हालत में सुधार न होने की बात कही है।