Vice President Election: विपक्ष के उम्मीदवार रेड्डी के नाम का AAP ने किया समर्थन, जानें केजरीवाल ने क्या कहा
विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने आज आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और उनसे समर्थन मांगा। जिसके बाद केजरीवाल की प्रतिक्रिया आई। आम आदमी पार्टी ने रेड्डी को अपना समर्थन दिया है। बी. सुदर्शन रेड्डी ने गुरुवार को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

विस्तार

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी की उम्मीदवारी का समर्थन किया है। हमने चुनावी रणनीति पर चर्चा की। हम बी सुदर्शन रेड्डी की जीत सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करेंगे।
केजरीवाल ने आगे कहा कि जस्टिस रेड्डी का करियर प्रभावशाली रहा है। अगर उनके जैसा व्यक्ति देश का उपराष्ट्रपति बनता है तो उपराष्ट्रपति पद का सम्मान बढ़ेगा। मैं सभी से उनका समर्थन करने का आग्रह करता हूं।
#WATCH | Delhi | AAP National Convenor Arvind Kejriwal says, "Aam Aadmi Party has supported the candidature of former Supreme Court judge B Sudarshan Reddy for the post of Vice President... We discussed the election strategy. We will do our best to ensure B Sudarshan Reddy wins.… pic.twitter.com/F4OFpyWm7L
— ANI (@ANI) August 21, 2025
देश में होने जा रहे उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए पक्ष की ओर से राधाकृष्णन और विपक्ष की ओर से बी सुदर्शन रेड्डी चुनावी मैदान में हैं। विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने गुरुवार को आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। समर्थन के लिए रेड्डी ने केजरीवाल से मुलाकात की और पार्टी का समर्थन मांगा।
जानकारी के लिए बता दें कि रेड्डी ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। जिसके कुछ घंटों बाद केजरीवाल के आवास पर अहम बैठक हुई। बैठक में रेड्डी को समर्थन देने पर मुहर लगी है।
विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने गुरुवार को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने अहम टिप्पणी भी की। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अगर वे उपराष्ट्रपति निर्वाचित किए जाते हैं तो क्या करेंगे।
नामांकन दाखिल करने के बाद बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा था कि यह चुनाव महज एक व्यक्ति के बारे में नहीं है, बल्कि भारत के उस विचार की पुष्टि के बारे में है जहां संसद ईमानदारी से काम करती है। जहां असहमति का भी सम्मान किया जाता है और संस्थाएं स्वतंत्रता और निष्पक्षता के साथ लोगों की सेवा करती हैं।
ये भी पढ़ें: Satish Golcha: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा दिल्ली के 26वें पुलिस आयुक्त नियुक्त, हटाए गए एसबीके सिंह