जल्द हो मेयर का चुनाव: एससी समुदाय को मिले उसका पूरा अधिकार, अरविंद केजरीवाल ने शैली ओबेरॉय को लिखी चिट्ठी
दिल्ली में मेयर चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेयर शैली ओबेरॉय को चिट्ठी लिखी। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द मेयर का चुनाव हो।

विस्तार
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय को एक चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में केजरीवाल ने शैली को लिखा है कि इस साल एमसीडी मेयर का चुनाव एससी समुदाय से होना था। जेल से बाहर आने के बाद मुझे पता चला कि उन्होंने साजिश रची और मेयर का चुनाव नहीं कराया।

अरविंद केजरीवाल ने आगे लिखा कि उन्होंने जानबूझकर एससी समुदाय के अधिकारों को छीना। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि जल्द से जल्द मेयर का चुनाव कराएं और एससी समुदाय को उसका अधिकार मिले।
AAP national convener and former Delhi CM Arvind Kejriwal writes to Delhi Mayor Shelly Oberoi.
The letter reads, "This year, MCD Mayor was supposed to be elected from the SC community. After coming out of jail, I found out that they conspired and did not conduct Mayor elections.… pic.twitter.com/iNkryMgFPo— ANI (@ANI) October 16, 2024