{"_id":"68c928eef00c33dc4b0ee930","slug":"mother-dairy-announced-a-reduction-2-rs-after-change-in-gst-2025-09-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मदर डेयरी का एलान: दूध-पनीर से लेकर इन सामानों पर 2 रुपये की कटौती, जीएसटी में बदलाव के बाद जानें नया रेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मदर डेयरी का एलान: दूध-पनीर से लेकर इन सामानों पर 2 रुपये की कटौती, जीएसटी में बदलाव के बाद जानें नया रेट
एएनआई, नई दिल्ली
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 16 Sep 2025 03:03 PM IST
विज्ञापन
सार
जीएसटी में बदलाव के बाद मदर डेयरी की कंपनी ने दो रुपये कटौती का ऐलान किया है। जानकारी के लिए बता दें कि मदर डेयरी कंपनी ने पैकेज्ड दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की है। एक लीटर टोंड टेट्रा पैक दूध के दाम को 77 रुपये से घटाकर 75 रुपये कर दिया है। इससे घी-पनीर समेत अन्य सामानों के भी दाम घटाए हैं।

मदर डेयरी बूथ
- फोटो : X/@MotherDairyMilk
विज्ञापन
विस्तार
मदर डेयरी ने मंगलवार को जीएसटी कटौती के साथ अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देने का फैसला लिया है। कंपनी ने पैकेज्ड दूध की कीमतों पर दो रुपये की कटौती का एलान किया गया है। यानी दूध दो रुपये सस्ता हो जाएगा। ग्राहकों को इसका फायदा 22 सितंबर से मिलेगा।

Trending Videos
मदर डेयरी ने एलान करते हुए कहा कि जीएसटी में कटौती का लाभ 22 सितंबर से सीधे ग्राहकों को मिलेगा। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी मदर डेयरी ने कहा कि नई कीमतों के साथ कंपनी के उत्पादों का पूरा पोर्टफोलियो अब जीएसटी के शून्य या सबसे निचले 5 प्रतिशत स्लैब के अंतर्गत आता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कंपनी ने कहा कि 22 सितंबर 2025 से दूध 1 लीटर की कीमत अब 77 रुपये की बजाय 75 रुपये होगी। मिल्कशेक 180 मिली पर 30 रुपये से घटकर 28 रुपये हो गया है। पनीर 200 ग्राम 95 रुपये से घटकर 92 रुपये हो गया है। मक्खन 100 ग्राम 62 रुपये से घटकर 58 रुपये हो गया है।
आगे कहा कि गाय का घी 1 लीटर की कीमत 750 रुपये से घटकर 720 रुपये हो गई है। आइसक्रीम में उल्लेखनीय कटौती देखी गई। जैसे कि चोको वेनिला कोन 100 मिली 30 रुपये से घटकर 25 रुपये और स्ट्रॉबेरी क्रश टब 1 लीटर 330 रुपये से घटकर 300 रुपये हो गया।