{"_id":"6965eee16b54bdddf309e421","slug":"atishi-video-row-punjab-cops-seek-10-days-to-reply-to-notice-on-fir-against-kapil-mishra-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Atishi Video Row: कपिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर मामला, पंजाब पुलिस ने दिल्ली विधानसभा से जवाब के लिए मांगा समय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Atishi Video Row: कपिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर मामला, पंजाब पुलिस ने दिल्ली विधानसभा से जवाब के लिए मांगा समय
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:36 PM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली विधानसभा के विशेषाधिकारों के उल्लंघन के लिए पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), विशेष डीजीपी (साइबर अपराध) और जालंधर के पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किए गए। जिस पर इन अधिकारियों ने जवाब देने के लिए 10 दिन का समय मांगा है।
कपिल मिश्रा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली विधानसभा द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी के कथित तौर पर छेड़छाड़ किए गए वीडियो को प्रसारित करने के आरोप में दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर के मामले में पंजाब पुलिस के तीन अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए। नोटिस पर जवाब देने के लिए इन अधिकारियों ने 10 दिन का समय मांगा है।
Trending Videos
दिल्ली विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने शनिवार को कहा कि पंजाब पुलिस के तीन अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं, जिसमें उनसे विधानसभा के वीडियो क्लिप को लेकर दिल्ली के कानून मंत्री मिश्रा के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर 48 घंटे के अंदर जवाब मांगा। दिल्ली विधानसभा के विशेषाधिकारों के उल्लंघन के लिए पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), विशेष डीजीपी (साइबर अपराध) और जालंधर के पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा की संपत्ति माने जाने वाले वीडियो क्लिप के इस्तेमाल और पंजाब पुलिस द्वारा उसके आधार पर एफआईआर दर्ज करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था, साथ ही कहा कि इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है। अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा की संपत्ति, जोकि वीडियो रिकॉर्डिंग के रूप में है, उसका उपयोग और उसके आधार पर पंजाब पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करना दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंची है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पंजाब पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई उनके जवाब मिलने के बाद ही तय की जाएगी।
'आतिशी कहां हैं?', कपिल मिश्रा ने जारी किया पोस्टर
दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, '6 जनवरी को दिल्ली विधानसभा में एक पाप हुआ, जब विपक्ष के नेता ने गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान के 350 साल पूरे होने पर चल रही चर्चा के दौरान अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। उस दिन से आतिशी गायब हैं, उन्हें मीडिया के सामने न आने का आदेश दिया गया है। इस पाप को छिपाने के लिए, अरविंद केजरीवाल के आदेश पर, पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस के सिस्टम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। मैं भगवंत मान जी से कहना चाहता हूं, इस पाप में भागीदार न बनें। जिस तरह से आतिशी इसके बाद गायब हो गई हैं, इसका मतलब है कि उन्होंने जो किया वह जानबूझकर किया था। हम इस मुद्दे पर चुप नहीं रहेंगे। अरविंद केजरीवाल को इस मामले पर आतिशी से माफी मंगवानी चाहिए थी। मैं आतिशी से कहना चाहता हूं कि वह मीडिया के सामने आएं।' प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कपिल मिश्रा ने एक फोटो दिखाया, जिसमें 'लापता' लिखा हुआ था और सवाल किया गया था 'आतिशी मार्लेना कहां हैं?'