सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Auto and cab drivers in Delhi charge arbitrary fare in the name of road closure due to g20

खूब काटी चांदी: दिल्ली में तीन दिन कैब-ऑटो ने उठाया मजबूरी का फायदा, 180 की जगह 400 तो कई ने 60 की जगह लिए 150

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Vikas Kumar Updated Sun, 10 Sep 2023 05:26 PM IST
सार

मालवीय नगर से लोधी रोड की ओर जा रहे पुष्पेंद्र ने बताया कि उन्हें जरूरी काम के सिलसिले में ऑफिस जाना है, वह कहते हैं ऑटो चालक थोड़ी ही दूरी के लिए 250 रुपये मांग रहे हैं। 

विज्ञापन
Auto and cab drivers in Delhi charge arbitrary fare in the name of road closure due to g20
सोमवार से नई दिल्ली इलाके में सोमवार से सामान्य होंगी बस सेवाएं - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जी-20 शिखर सम्मेलन के कारण कई सड़क मार्गों को बंद कर दिया गया था। ऐसे में सड़क बंद होने के नाम पर कैब व ऑटो चालकों ने तीन दिन तक जमकर यात्रियों से मनमाना किराया वसूला। यहां तक की यात्रियों को थोड़ी दूरी के भी लिए दो से तीन गुना किराया देने को मजबूर होना पड़ा। इससे यात्रियों की मजबूरी को देख ऑटो व कैब चालकों ने अधिक किराया लिया।

Trending Videos

आरके पुरम से सरोजनी नगर तक जहां 60 रुपये लगते हैं वह ऑटो चालकों ने 150 रुपये से अधिक किराया लिया। यही नहीं रविवार को ऑटो चालक सड़क मार्ग बंद होने का हवाला देने के साथ ही रूट लगने के बारे में कहते सुनाई दिए। 

विज्ञापन
विज्ञापन

मालवीय नगर से लोधी रोड की ओर जा रहे पुष्पेंद्र ने बताया कि उन्हें जरूरी काम के सिलसिले में ऑफिस जाना है, वह कहते हैं ऑटो चालक थोड़ी ही दूरी के लिए 250 रुपये मांग रहे हैं। वह कहते हैं कि यह यात्रियों की मजबूरी का फायदा ले रहे हैं। इसके साथ कैब चालकों ने भी खूब चांदी की। 

नेताजी नगर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने के लिए जहां 180 से 200 रुपये किराया लगता है वहां कैब चालकों ने यात्रियों से 400 रुपये से अधिक मांगें। यात्री हेमंत ने बताया कि उन्हें पटना गांव जाना है, उनकी माता बीमार हैं। वह कहते हैं कि कैब चालक यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं। वह कहते हैं कि उनकी मजबूरी है कि उन्हें यह किराया देना होगा।

नई दिल्ली में सोमवार से सामान्य होंगी बस सेवाएं
सम्मेलन को लेकर नई दिल्ली इलाके में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बंद की गई सेवाएं सोमवार से फिर से एक बार सामान्य होंगी। नई दिल्ली इलाके में चलने वाली बसें सोमवार से अपने रूट में चलेंगी। ऐसे में बस से सफर करने वाले यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने-जाने में आसानी होगी। बता दें बीते दिनों से नई दिल्ली इलाके में बस सेवाएं प्रतिबंध थी, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed