सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   balwant singh ramoowalia became resident of ghaziabad in a day

रातों रात पंजाब से यूपी वाले बने अखिलेश के नए मंत्री

Updated Sun, 01 Nov 2015 10:37 PM IST
विज्ञापन
balwant singh ramoowalia became resident of ghaziabad in a day
विज्ञापन

कुर्सी पाने को सब जायज है। तभी तो पंजाब में मोगा के रहने वाले बलवंत सिंह रामूवालिया रातोंरात गाजियाबादी हो गए। मंत्रिमंडल में जगह मिलने की सूचना मिलते ही उन्होंने वसुंधरा में एक कोठी ले ली और निवास के रूप में कविनगर के एफ ब्लॉक की कोठी संख्या छह का पता दे दिया।

Trending Videos


जबकि यह कोठी सरदार मलकीत सिंह जस्सर की है। जस्सर रामूवालिया के रिश्तेदार हैं। हालांकि उन्होंने मेरठ से ही कानून की पढ़ाई की थी और केंद्र में मंत्री रह चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया के करीबी सूत्रों के अनुसार उनका और मुलायम सिंह का साथ 30 साल पुराना है। उस समय दोनों कम्यूनिस्ट विचारधारा से सहमत होने के चलते साथ हुए थे।

मूल रूप से पंजाब में मोगा के रहने वाले बलवंत सिंह केंद्र सरकार में 1996-98 में अकाली दल के कोटे से मंत्री रह चुके हैं। वह मुलायम सिंह के बुलावे पर अकाली दल छोड़कर सपा में शामिल हुए और शनिवार को मंत्री मंडल में शामिल हो गए।

गार्ड ने बताया असली मालिक का नाम

balwant singh ramoowalia became resident of ghaziabad in a day

रामूवालिया ने 1968 में मेरठ कालेज मेरठ से कानून की पढ़ाई की थी। मंत्रिमंडल में जगह मिलने की सूचना मिलते ही उन्होंने वसुंधरा में एक कोठी ले ली, लेकिन वह तत्काल रहने लायक नहीं थी।

शपथ लेते ही रामूवालिया को बाहरी बताकर चर्चाएं होने लगीं। उनसे बार-बार गाजियाबाद में निवास का पता पूछा जाने लगा। ऐसे में रामूवालिया ने कविनगर के एफ ब्लॉक में कोठी नंबर छह का पता दे दिया।

रात में जब अमर उजाला की टीम कोठी पर पहुंची तो वहां गार्ड सुनील ने बताया कि कोठी मलकीत सिंह जस्सर की है। मलकीत सिंह ने भी बताया कि रामूवालिया हमारे रिश्तेदार हैं, वह इसमें रह सकते हैं।

मंत्री जी चाहेंगे तो कोठी में उनके रहने का इंतजाम कर देंगे। सपा के जिला प्रवक्ता सरदार इंद्रजीत सिंह टीटू ने बताया कि रामूवालिया को बाहरी बताकर बेवजह नया विवाद खड़ा किया जा रहा है। वह ज्यादातर समय यूपी में रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed