सूट, बिंदी और सर्जरी से छिपाई पहचान: ट्रांसजेंडर निकला बांग्लादेशी हीरा खान, बनवाया वोटर कार्ड; ऐसे हुआ खुलासा
उत्तर-पश्चिम जिले की विदेशी सेल ने फर्जी भारतीय वोटर आईडी के साथ रह रहे मोहम्मद साजिब उर्फ हीरा खान को पकड़ा है। आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है, जो जेंडर सर्जरी करवाकर महिला बनकर यहां रह रहा था।
विस्तार
उत्तर पश्चिम जिला विदेशी सेल ने अपनी पहचान छिपाकर ट्रांसजेंडर बनकर रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से भारतीय मतदाता पहचान पत्र, मोबाइल फोन और बांग्लादेशी राष्ट्रीय पहचान दस्तावेज मिला है। उसके फोन में आईएमओ एप मिला है, जिसके जरिए वह बांग्लादेश में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से बात करता था। उसकी पहचान मोहम्मद साजिब उर्फ हीरा खान के रूप में हुई है।
जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि जिले की विदेशी सेल अवैध रूप से जिले में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों पर निगरानी रख रही है। 15 अक्तूबर को पुलिस टीम ने महेंद्र पार्क इलाके में एक ट्रांसजेंडर को रोका और उसके दस्तावेजों की जांच की। पूछताछ में उसने अपनी पहचान भारतीय मतदाता पहचान पत्र के माध्यम से की, लेकिन उसके व्यवहार एवं मानसिक प्रतिक्रिया से उसकी पहचान पर पुलिस को संदेह हुआ।
सेल के निरीक्षक विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की। पुलिस टीम ने संदिग्ध की तकनीकी निगरानी शुरू की। पुलिस ने उसके इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों की जांच की। डिजिटल फुटप्रिंट का विश्लेषण एवं उपलब्ध फोटोग्राफिक प्रमाणों की जांच में संदिग्ध के बांग्लादेश से गहरे संबंध सामने आए।
पुलिस ने 24 अक्तूबर को उसके मतदाता पहचान पत्र निरस्त करने के लिए उसकी पहचान को चुनाव कार्यालय भेज दिया। पुलिस उसकी गतिविधियों पर गोपनीय निगरानी रखी। मतदाता पहचान पत्र निरस्त होने के बाद 19 नवंबर को पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान उसके मोबाइल फोन की गैलरी एवं इंस्टाग्राम से कुछ तस्वीरें मिलीं जो बांग्लादेश के क्षेत्रों से संबंधित थीं। कड़ाई से पूछताछ में उसने बांग्लादेशी नागरिक होने की बात कबूल कर ली। जांच में पता चला कि उसने जेंडर सर्जरी कराकर महिलाओं जैसा रूप धारण कर रखा था। वह आवाज तथा शारीरिक हावभाव भी महिला जैसी करने का प्रयास करता था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत केंद्र में भेज दिया है और उसके निर्वासन की प्रक्रिया कर रही है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में हत्या: बेटी की अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देता था अंगद, पिता ने बेटे-भांजे संग मिलकर काटा गला