सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Bharat Utsav is giving national identity to tribes culture and North-East products

Delhi: महिला उद्यमियों को मिल रहा बढ़ावा, राष्ट्रीय पहचान दे रहा भारत उत्सव; ये सामान बन रहे आकर्षण का केंद्र

आदित्य पाण्डेय, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अनुज कुमार Updated Tue, 09 Jan 2024 08:39 AM IST
सार

महिला उद्यमियों के द्वारा निर्मित उत्पादों को बढावा मिल रहा है। महिला एग्जिविटर्स की भागीदारी ज्यादा है। पहली बार आयोजित आत्मनिर्भर भारत उत्सव ट्राइब्स कल्चर और नॉर्थ ईस्ट के उत्कृष्ट उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान दे रहा है।

विज्ञापन
Bharat Utsav is giving national identity to tribes culture and North-East products
प्रगति मैदान में चल रहा आत्मनिर्भर भारत उत्सव - फोटो : शुभम बंसल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पहली बार आयोजित आत्मनिर्भर भारत उत्सव ट्राइब्स कल्चर और नॉर्थ ईस्ट के उत्कृष्ट उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान दे रहा। बांस और बेंत की लकड़ी से निर्मित कप, गिलास, टोकरी, पंखी, टिस्यू पेपर बॉक्स, ट्रे, फ्लॉवर पॉट, सजावटी समान जैसे अनगिनत सामान बेहद खास हैं।

Trending Videos


पीएम विश्वकर्मा और पीएम स्वनिधि योजना की लाभार्थी महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प के एक से बढ़कर एक सामान हैं। आईटीपीओ ने 90-95 फीसदी तक छूट पर स्टाल उपलब्ध कराए। केंद्र सरकार ने मेले का खर्च उठाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पीएम विश्वकर्मा और पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को खास जगह मिली है। एमएसएमई के अंतर्गत निर्मित उत्पादों के करीब 400 स्टाल लगाए गए। आईटीपीओ के ओएसडी कर्नल पुष्पम ने बताया कि ये आर्ट मेला है और बेहद सफल रहा। केवल 15 दिन की मेहनत से सम्मानजनक सफलता हासिल हुई। लेकिन 2026 तक ये दुनिया का सबसे बड़ा मेला होगा।

ट्राइब्स इंडिया और डोनर के उद्यमियों को प्रोत्साहन
ट्राइब  इंडिया के दर्जनों स्टाल हैं। डोनर (मिनिस्ट्री ऑफ डेवलपमेंट ऑफ नॉर्थ ईस्टर्न रीजन) से जुड़े उद्यमियों के करीब 45 स्टाल हैं। त्रिपुरा, सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम के उत्पाद शामिल हैं। स्वयं सहायता समूह से  जुड़ी महिला उद्यमी अपने उत्पाद के साथ मौजूद हैं।

प्रचार प्रसार बढ़ाएगा आईटीपीओ
कर्नल पुष्पम ने कहा, अगले साल आत्मनिर्भर भारत उत्सव से पहले इसके प्रचार के लिए ज्यादा से ज्यादा बैनर पोस्टर लगाए जाएंगे, रेडियो जिंगल्स, सोशल मीडिया, ऑटो ऐड्स, मेट्रो ट्रेनों और स्टेशनों पर रिफ्लेक्टर्स लगाए जाएंगे। न्यूज मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार के लिए मदद ली जाएगी।

स्वयं सहायता समूहों को विशेष स्थान
स्वयं सहायता समूह की महिला उद्यमियों को विशेष जगह मिली  है। गाजियाबाद के स्टाल पर श्री गणेश एसएचजी की सदस्य मंजू चौहान उत्तराखंड की जैविक हल्दी के पाउडर, मसाले, गुड़, चिप्स, मल्टीग्रेन आटा जैसे दर्जन भर उत्पाद लेकर आई हैं। अरुणाचल प्रदेश के समाया एसएचजी की सदस्य धेपॉन वॉन्गशू ग्रीन टी, बंबू के बीज, चावल, काली इलायची, अचार की कई वैरायटी लेकर आई हैं।

हस्तशिल्प के उत्कृष्ट सामान
असम का मोगा सिल्क, भागलपुरी मटका सिल्क, मणिपुरी शॉल, भागलपुरी सिल्क के कुर्ते, कोल्हापुर के चप्पल जैसे न जाने कितने उत्कृष्ठ उत्पाद इसमें शामिल हैं। पीतल और कांसे से निर्मित सामान, मूर्तियां, छोटे खिलौने, साड़ी, शॉल, शर्ट, पैंट के कपड़ों की भरमार है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed