{"_id":"67f6813280dcf7ea76068195","slug":"bihar-governor-arif-mohammad-khan-said-there-is-no-mention-of-waqf-in-quran-2025-04-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले- कुरान में कहीं वक्फ का जिक्र नहीं, यह संशोधन तो काफी पहले होना था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले- कुरान में कहीं वक्फ का जिक्र नहीं, यह संशोधन तो काफी पहले होना था
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Published by: श्याम जी.
Updated Wed, 09 Apr 2025 07:46 PM IST
विज्ञापन
सार
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि संस्कृत को पढ़ाना भी अनिवार्य कर देना चाहिए। संस्कृत हमें संस्कार देती है। इसलिए छात्र सभी भाषाओं को पढ़कर ज्यादा से ज्यादा ज्ञान अर्जित करें।

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि वक्फ अपना काम इमानदारी से नहीं कर रहे थे, इसलिए सरकार को इसमें सुधार करना पड़ा। यह संशोधन तो बहुत पहले हो जाना चाहिए था। सेवा का जो कार्य वक्फ को करना चाहिए था, उसे अब सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि कुरान में कहीं वक्फ का जिक्र नहीं है। वक्फ तो धर्मार्थ का काम करने के लिए होता है।

Trending Videos
गांव धनौरा स्थित विस्डम स्कूल के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे थे। उन्होंने पहले कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित किया और बाद में पत्रकारों से वार्ता की। राज्यपाल ने कहा कि संस्कृत को पढ़ाना भी अनिवार्य कर देना चाहिए। संस्कृत हमें संस्कार देती है। इसलिए छात्र सभी भाषाओं को पढ़कर ज्यादा से ज्यादा ज्ञान अर्जित करें। विद्या प्राप्त करने से व्यक्ति के अंदर विनम्रता आती है, इसलिए जो अशिक्षित हैं उन्हें भी शिक्षा दिलाने का काम करें। शिक्षा पर सबसे अधिक ध्यान दें। यह एकमात्र ऐसी संपत्ति है, जिसका कभी हस्तांतरण नहीं हो सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, पत्रकारों से वार्ता करते हुए राज्यपाल ने कहा कि हापुड़ तो छोटा सा शहर है। मुझे बात दीजिए, वक्फ की जमीन पर कोई अस्पताल, स्कूल, अनाथालय, प्याऊ आदि कहीं चल रहा है तो, दिल्ली, लखनऊ तक में आपको यही हाल मिलेगी। वक्फ इनका संचालन क्यों नहीं करता, जिससे सभी जरूरतमंदों को लाभ मिले। हां, उल्टा बैंगलोर में 99 साल की लीज पर वक्फ की प्रोपर्टी देकर होटल चलाया जा रहा है। बिहार के पटना में अरबों रुपये की वक्फ की संपत्ति है, लेकिन वहां भी ऐसा कुछ नहीं है।
उन्होंने कहा कि कुरान में कहा गया है कि मजलूमों पर रुपया खर्च करो। गरीब, कमजोर, निसहाय और जिसका कोई नहीं है। उस समय वक्फ की तो कोई सोच भी नहीं सकता था, लेकिन धर्मार्थ के काम में रुपया खर्च करने का आह्वान बार-बार किया गया है। बाद में लोगों ने गरीबों पर रुपये खर्च करने के लिए वक्फ की संस्थाएं बना दीं। राज्यपाल ने किसानों को भी अधिक से अधिक खेती करने के लिए आग्रह किया। विधायक सदर विजयपाल आढ़ती, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पदमश्री किसान भारत भूषण त्यागी और संचालन प्रोफेसर वंदना वशिष्ठ ने किया। वरिष्ठ शिक्षाविद संजीव त्यागी, नरेंद्र त्यागी, प्रशांत त्यागी, अजय सुंदर त्यागी, बबलू त्यागी, मनवीर सिंह, हेमंत आदि मौजूद रहे।