{"_id":"671f3b973335a3a8f20fa87b","slug":"bike-riding-miscreants-opened-fire-at-the-house-of-a-property-dealer-in-rani-bagh-2024-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"लॉरेंस के बाद अब ये गैंग: दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पर्ची फेंक हुए फरार; CCTV जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लॉरेंस के बाद अब ये गैंग: दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पर्ची फेंक हुए फरार; CCTV जब्त
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 28 Oct 2024 12:52 PM IST
सार
दिल्ली में एक प्रॉपर्टी डीलर के घर पर ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बाइक सवार बदमाशों ने गैंगस्टर के नाम की पर्ची भी फेंकी।
विज्ञापन
पुलिस मामले की जांच में जुटी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रानी बाग में बाइक सवार बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर के घर पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर इलाके में सनसनी फैला दी। गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है। भागने से पहले बदमाश प्रॉपर्टी डीलर के घर के भीतर एक पर्ची फेंककर गए हैं, जिसमें गैंगस्टर कौशल चौधरी और पवन शौकीन बांबिया का नाम लिखा हुआ है।
Trending Videos
पुलिस को शक है कि रंगदारी मांगने के लिए बदमाशों ने गोलीबारी की है। मौके पर छानबीन करने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित रानीबाग के शारदा निकेतन इलाके में परिवार के साथ रहते हैं। इनका सोनीपत में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम है। शनिवार रात को करीब 8:40 बजे पुलिस को प्रॉपर्टी डीलर के घर पर गोलीबारी होने की सूचना मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही पीसीआर सहित जिले के आला पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। क्राइम और फोरेंसिक टीम ने मौके से आधा दर्जन खोखे और अन्य साक्ष्य को एकत्र किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि भागने से पहले बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर के घर के भीतर एक पर्ची फेंकी है, जिसमें गैंगस्टर कौशल चौधरी और पवन शौकीन बांबिया का नाम लिखा हुआ है।
अधिकारी ने बताया कि मौके के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में कर लिया गया है। पुलिस को आशंका है कि रंगदारी मांगने के लिए बदमाशों ने गोलीबारी कर दहशत फैलाने की कोशिश की है। जिला पुलिस के साथ साथ अपराध शाखा और स्पेशल सेल की टीम गोलीबारी करने वाले बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रही है।