Delhi: भाजपा पार्षदों ने आप पर दलित पार्षद को मेयर पद से दूर रखने का आरोप लगाया, एमसीडी सदन की बैठक में हंगामा
नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने कहा कि इस बार मेयर पद पर दलित पार्षद की नियुक्ति होनी थी, लेकिन आप सरकार दलित समाज के प्रतिनिधियों को नजरअंदाज कर रही है और मेयर चुनाव को जानबूझकर टाल रही है, जबकि इस वर्ष मेयर पद दलित पार्षद के लिए आरक्षित है।

विस्तार
एमसीडी के सदन की बैठक में भाजपा पार्षदों ने मेयर चुनाव को लेकर हंगामा किया। इस दौरान भाजपा पार्षदों ने आम आदमी पार्टी पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया और मांग की कि मेयर पद पर दलित पार्षद को नियुक्त किया जाए।

उनका आरोप था कि आप जानबूझकर दलित पार्षदों को इस पद से दूर रख रही है। सदन में इस मुद्दे पर भाजपा की ओर से की गई नारेबाजी और विरोध ने बैठक के माहौल को गर्म कर दिया। इस कारण बैठक में किसी भी प्रकार की कार्यवाही को अंजाम नहीं दिया जा सका।
बैठक के शुरुआती क्षणों से ही भाजपा के पार्षदों ने अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने न केवल मेयर की कुर्सी पर पोस्टर लगाए, बल्कि अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की। नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने कहा कि इस बार मेयर पद पर दलित पार्षद की नियुक्ति होनी थी, लेकिन आप सरकार दलित समाज के प्रतिनिधियों को नजरअंदाज कर रही है और मेयर चुनाव को जानबूझकर टाल रही है, जबकि इस वर्ष मेयर पद दलित पार्षद के लिए आरक्षित है।
उधर सदन में मेयर शैली ओबराय के आते ही भाजपा पार्षदों ने अपनी मांग के संबंध में बैनर और तख्तियां लहराते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। इस बीच मेयर ने भाजपा पार्षदों से शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने की अपील की और आश्वासन दिया कि नवंबर में होने वाली सदन की अगली बैठक में मेयर चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी, लेकिन भाजपा पार्षदों ने यह कहकर उनकी बात मानने से इन्कार कर दिया कि आप सरकार की मंशा दलित समाज के हित में नहीं है और वह केवल वादों तक सीमित रहकर दलित समाज का अधिकार छीन रही है।
भाजपा पार्षदों ने आरोप लगाया कि शैली ओबराय ने मेयर के तौर पर ब्राजील के दौरे पर जाने के लिए इस माह मेयर चुनाव नहीं कराया। दोनों दलों में तनातनी बढ़ती जा रही थी और बैठक हंगामे में तब्दील हो गई। इस कारण मेयर ने एजेंडा पास कराने के बाद बैठक स्थगित कर दी। उधर भाजपा पार्षदों ने स्पष्ट किया कि वे आंदोलन तब तक जारी रखेंगे, जब तक दलित समाज को मेयर पद पर प्रतिनिधित्व देने का वादा नहीं पूरा होता। वहीं नेता सदन मुकेश गोयल ने कहा कि वह सभी समुदायों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
मेयर के कार्यालय पर ताला लगाने की चेतावनी
एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने आप को चेतावनी दी है कि जल्द ही मेयर के पद पर अनुसूचित जाति के पार्षद की ताजपोशी न होने पर वह परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाए। आप के जल्द चुनाव न कराने पर वह मेयर कार्यालय पर ताला लगाएंगे क्योंकि शैली ओबराय को आप ने गलत तरीके से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित पद पर मेयर बना रखा है। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2024 में होने वाले मेयर चुनाव को आप ने जानबूझकर रोक रखा है।