{"_id":"5d179cad8ebc3e3cc2793fa7","slug":"boyfriend-trying-to-kill-girlfriend-in-delhi","type":"story","status":"publish","title_hn":"शादी के लिए खाने में देती थी गंदा खून, पता चला तो पार्टनर ने किया प्रेमिका की हत्या का प्रयास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शादी के लिए खाने में देती थी गंदा खून, पता चला तो पार्टनर ने किया प्रेमिका की हत्या का प्रयास
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Sat, 29 Jun 2019 10:45 PM IST
विज्ञापन

प्रतिकात्मक तस्वीर
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
नरेला औद्योगिक क्षेत्र में 22 जून की रात लिव-इन पार्टनर ने अपनी प्रेमिका की हत्या का प्रयास किया था। आरोपी पीड़िता को मरा समझकर नग्न अवस्था में छोड़कर भाग गया। चूंकि, आरोपी पहचान छिपाकर महिला के साथ रह रहा था। इसलिए पुलिस को उसकी तलाश करने में खासी दिक्कत हुई, लेकिन तकनीक ने आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। आरोपी की पहचान बिहार के आरा निवासी अर्जुन बैठा (40) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि महिला उस पर शादी का दबाव बना रही थी। इसके लिए वह जादू-टोना कर उसे गंदा खून खाने में मिलाकर देती थी। पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या का प्रयास किया। महिला की हालत फिलहाल नाजुक है।

Trending Videos
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गत रविवार को नरेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक मकान में महिला घायलावस्था में पड़ी थी। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जांच में पता चला कि महिला अपने प्रेमी अर्जुन के साथ दो-तीन माह से वहां रह रही थी। अर्जुन ने सभी को अपना नाम अरुण बता रखा था। पुलिस के पास आरोपी का ना तो कोई पता था और न ही उसकी कोई आईडी थी। कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को वहां से मोबाइल का खाली डिब्बा मिला। पुलिस ने उसके आईएमईआई नंबर की पड़ताल की तो उसकी आखिरी लोकेशन देहरादून की मिली। नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपी का पता और उसकी फोटो निकलवाई तो वह अर्जुन बैठा की निकली।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद एक टीम देहरादून गई और वहां संदिग्ध पते पर एक सिपाही को कोरियर ब्वॉय बनाकर भेजा, जिसके बाद आरोपी अर्जुन को उसकी बहन के घर सुभाष नगर से दबोच लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि महिला उसके कजिन की पत्नी है। दोनों शादीशुदा है। महिला के पति से दो बच्चे थे और अर्जुन के छह बच्चे हैं। दोनों एक-दूसरे के नजदीक आए और करीब ढाई साल पहले वह बिहार से भागकर दिल्ली आ गए। महिला के पति ने दूसरी शादी कर ली, लेकिन अर्जुन महिला से शादी नहीं कर रहा था। इसलिए महिला ने जादू-टोना का सहारा लिया। वह काले कपड़े पहनकर अर्जुन को खाने में खून मिलाकर देती थी। अर्जुन को जब इसका पता चला तो उसने पीछा छुड़ाने के लिए हत्या की योजना बनाई। इसके बाद सिल के पत्थर से वारकर घटना को अंजाम दिया।