सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Bus conductor in Delhi strangles live-in relationship woman to death

सहमति संबंध का खौफनाक अंत: महिला की हत्या, शराब विवाद या पैसों का लालच? शादीशुदा कंडक्टर की कहानी में कई झोल

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Fri, 28 Nov 2025 01:58 PM IST
सार

आरोपी वीरेंद्र कुमार ने महिला के शव को कार में रखकर ठिकाने लगाने की कोशिश की, लेकिन ज्यादा नशे में होने की वजह से वह कार नहीं चला पाया। शव को कार में ही छोड़कर घर आकर सो गया।

विज्ञापन
Bus conductor in Delhi strangles live-in relationship woman to death
Murder Demo - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छावला इलाके में कलस्टर बस के 35 साल के कंडक्टर ने शराब पीने को लेकर हुए झगड़े में सहमति संबंध में रहने वाली 44 साल की महिला की कोहनी से गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी वीरेंद्र कुमार ने महिला के शव को कार में रखकर ठिकाने लगाने की कोशिश की, लेकिन ज्यादा नशे में होने की वजह से वह कार नहीं चला पाया। शव को कार में ही छोड़कर घर आकर सो गया। सुबह पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार से महिला का शव बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Trending Videos

द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह सवा नौ बजे पुलिस को दीनपुर एक्सटेंशन में स्विफ्ट कार में एक महिला का शव होने की जानकारी मिली। पहुंची पुलिस ने लॉक कार की पिछली सीट पर एक महिला का शव देखा। पूछताछ में पता चला कि महिला दीनपुर एक्सटेंशन में रहने वाले शादीशुदा वीरेंद्र कुमार के साथ दो साल से सहमति संबंध में रह रही थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

मृतका के चेहरे पर कुछ खरोंच के निशान थे। वीरेंद्र कुमार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि शराब पीने का विरोध करने पर उनके बीच झगड़ा हो गया था। इसी दौरान उसने कोहनी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। वह शव को कार तक लाया और उसे ठिकाने लगाने के लिए कार चलाने लगा, लेकिन नशे में धुत होने की वजह से वह कार को सौ मीटर भी नहीं चला पाया। वह शव को कार में ही छोड़कर घर आया और सो गया।

शराब पीने के विवाद या छुटकारा पाने के लिए की हत्या?
शराब पीने भर के विवाद में वीरेंद्र कुमार ने महिला की हत्या की, या फिर इसके पीछे कोई और वजह है। पुलिस पूरे प्रकरण का खुलासा करने के लिए आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ कर रही। पुलिस को आशंका है कि आरोपी शादीशुदा है और वह महिला से छुटकारा पाने के लिए उसकी हत्या की है।

शुरुआती जांच में पता चला कि वीरेंद्र मूलत: ढिचाऊं गांव का रहने वाला है। वह शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। वहीं महिला की पहचान राजनगर पालम निवासी राधा के रूप में हुई है। राधा के पिता काफी पहले अमेरिका चले गए थे। वहीं पर उनका देहांत हो गया। महिला अपने पति के साथ पालम के राजनगर में रहती थी। उसके पति की कैंसर से मौत हो गई। उसके बाद वह अकेली रहती थी। बाद में महिला वीरेंद्र से मिलने जुलने लगी।

दोनों पहले महिला के पालम स्थित मकान में रहते थे। बाद में वीरेंद्र ने पालम के मकान को बेच दिया। महिला के घर को बेचने के बाद अगस्त में वीरेंद्र ने उस पैसे से छावला में अपने नाम से तीन मंजिला घर खरीद लिया, जहां दोनों रहने लगे। जांच में पता चला कि मकान बिकने से मिले 21 लाख रुपये वीरेंद्र ने अपने पास ही रखे हुए थे। बताया जा रहा है कि उस पैसे को लेकर दोनों के बीच अकसर विवाद होता था।

आरोपी ने बताया कि 25 नवंबर की देर रात दोनों शराब पी रहे थे, तभी झगड़ा हो गया। पूछताछ में अभी तक उसने झगड़े का सही कारण नहीं बता रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने अपने कुछ दोस्तों की मदद भी ली। पुलिस उससे पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या के पीछे मकसद क्या था और उसने साजिश के तहत तो नहीं हत्या की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed