{"_id":"692965bb22f238d3f60ea7c5","slug":"two-people-were-crushed-to-death-by-an-out-of-control-car-in-moti-nagar-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Accident: बेकाबू कार ने बुजुर्ग और महिला को कुचला, दोनों की मौत; कार छोड़कर चालक भागा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Accident: बेकाबू कार ने बुजुर्ग और महिला को कुचला, दोनों की मौत; कार छोड़कर चालक भागा
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 28 Nov 2025 02:35 PM IST
विज्ञापन
Accident Demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
मोतीनगर के जखीरा गोल चक्कर पर बुधवार शाम बेकाबू टाटा टियागो कार ने डिवाइडर से टकराने के बाद दो लोगों को कुचल दिया। घटना में 74 साल के बुजुर्ग सूरज पाल और 48 वर्षीय मुन्नी राज गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर भाग गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने से हुई मौत का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी चालक की पहचान करने में जुटी है।
Trending Videos
पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त दरादे शरद भास्कर ने बताया कि बुधवार शाम करीब 6:10 बजे पुलिस को मोती नगर के जखीरा गोल चक्कर पर सड़क हादसा होने और दो लोगों के घायल होने का पता चला। सूचना पर पुलिस पहुंची तो वहां हरियाणा नंबर की टाटा टियागो कार क्षतिग्रस्त मिली। जांच में पता चला कि पीसीआर वैन दोनों घायलों को आचार्य भिक्षु अस्पताल लेकर गई है जबकि चालक भाग गया है। पुलिस अस्पताल पहुंची तो पता चला कि नेहरू नगर आनंद पर्वत निवासी मुन्नी राज और चारा मंडी जखीरा निवासी सूरज पाल की हालत गंभीर है और बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। डॉक्टरों ने दोनों की खराब हालत देखते हुए राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। यहां देर रात इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
संभलने का मौका नहीं मिला : चश्मदीद
घटना के चश्मदीद नेहरू नगर निवासी जगदीश ने बताया कि वह और मुन्नी राज पेंटर का काम करते थे। काम करने के बाद घर की ओर आ रहे थे तभी एक बेकाबू कार जखीरा गोल चक्कर पर डिवाइडर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर मुन्नी राज को कुचलते हुए रेहड़ी से टकरा गई। रेहड़ी पर सूरज पाल मूंगफली बेचता था। रेहड़ी में टक्कर लगने के बाद वह भी उछलकर दूर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। जगदीश ने बताया कि वह बाल बाल बच गया।