सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Business worth five thousand crores on Dhanteras

Dhanteras 2023: धनतेरस पर पांच हजार करोड़ का कारोबार, बाजारों में उमड़ी भीड़; लोगों ने जमकर की खरीदारी

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Sat, 11 Nov 2023 07:46 AM IST
सार

सभी बाजारों में सुबह से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। सबसे अधिक भीड़ पुरानी दिल्ली व मध्य दिल्ली के बाजारों में देखने को मिली। लोगों ने यहां विशेषकर सोना-चांदी खरीदा।

विज्ञापन
Business worth five thousand crores on Dhanteras
नेहरू बाजार में धनतेरस की खरीदारी करते - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

धनतेरस पर राजधानी में पांच हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का व्यापार हुआ। धनतेरस के मद्देनजर तमाम बाजार ग्राहकों से पटे हुए थे। उन्होंने जमकर सोना, चांदी, वाहन, रसोई उपकरण, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान एवं झाड़ू की खरीदारी की।

Trending Videos


चांदनी चौक, दरीबा कलां, मालीवाड़ा, सदर बाजार, नया बाजार में भारी खरीदारी हुई। वहीं कमला नगर, अशोक विहार, मॉडल टाउन, शालीमार बाग, पीतमपुरा, रोहिणी, राजौरी गार्डन, द्वारका, जनकपुरी, साउथ एक्सटेंशन, खान मार्केट, मालवीय नगर, सरोजिनी नगर, ग्रेटर कैलाश, ग्रीन पार्क, यूसुफ सराय, वसंत कुंज, मुनिरका, लाजपत नगर, कालकाजी, प्रीत विहार, लक्ष्मी नगर, जगतपुरी, शाहदरा, तिलक नगर सहित विभिन्न बाजारों में खूब बिक्री हुई।

विज्ञापन
विज्ञापन

सभी बाजारों में सुबह से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। सबसे अधिक भीड़ पुरानी दिल्ली व मध्य दिल्ली के बाजारों में देखने को मिली। लोगों ने यहां विशेषकर सोना-चांदी खरीदा। इसके अलावा कपड़े, साज सजावट, क्रॉकरी, गिफ्ट, मिष्ठान भंडार आदि की भी खरीदारी की। वहीं लोगों ने गणेश, लक्ष्मी, कुबेर की मूर्ति व चित्र खरीदे। 

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि धनतेरस के दिन वाहन, सोने चांदी के जेवर, बर्तन, रसोई के उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुएं सहित झाड़ू खरीदने को भी शुभ माना जाता है। 

ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डसमीथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया कि दिल्ली में सोने-चांदी एवं अन्य वस्तुओं का लगभग पांच हजार करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। जहां सोने का सामान लगभग दो हजार करोड़ का बिका, वहीं चांदी का व्यापार भी लगभग एक हजार करोड़ का हुआ। पिछले वर्ष धनतेरस की तुलना में इस वर्ष कुछ अधिक व्यापार हुआ है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed