सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   celebration of spring for religious brotherhood in Nizamuddin protest

निजामुद्दीन प्रदर्शन में मजहबी भाईचारे के लिए मनाया वसंत उत्सव, कव्वालों ने बांधा समां

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Thu, 30 Jan 2020 06:10 AM IST
विज्ञापन
celebration of spring for religious brotherhood in Nizamuddin protest
भाईचारे का वसंत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

निजामुद्दीन में सीएए के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के स्थल पर बुधवार को मजहबी भाईचारे के लिए वसंत मनाया गया। प्रदर्शनकारी महिलाएं पीले कपड़े पहनकर पहुंचीं। दरगाह शरीफ के शाही कव्वालों निजामी खुसरो ब्रदर्स के सक्लैन निजामी और सब्तैन निजामी ने अपनी प्रस्तुति से समा बांध दिया। कार्यक्रम में मौजूद शेख जिलानी ने कहा कि इसका उद्द्ेश्य मजहबी भाईचारे का उदाहरण प्रस्तुत करना था।

Trending Videos


उधर, पूर्वी दिल्ली के खुरेजी इलाके में प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने ‘आओ हमारे साथ चलो’ का नारा देकर पैदल मार्च निकाला। दोपहर करीब 1 बजे शुरू हुआ मार्च रमेश पार्क हुए अंसार नगर से वापस खुरेजी पहुंचा। इसमें काफी महिलाएं शामिल थीं। दूसरी ओर, साकेत स्थित हौजरानी गांव में प्रदर्शनकारी महिलाओं ने मुल्क में मजहबी एकता के लिए नफ्ली रोजा रखा। उन्होंने लगाया कि धरना-प्रदर्शन से उन्हें जबरन रोका जा रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


शबाना खान ने बताया कि बृहस्पतिवार को बापू की पुण्यतिथि पर हौजरानी से राजघाट तक पैदल मार्च की अनुमति मांगी गई है। इस बीच, जामिया मिल्लिया इस्लामिया में प्रदर्शनस्थल पर देररात छात्रों ने बापू पर बनी फिल्म ‘गांधी’ दिखाई गई। जामिया मिल्लिया की छात्रा सफूरा ने बताया कि बृहस्पतिवार को गेट नंबर-7 से राजघाट तक एक लांग मार्च का आयोजन होगा। शास्त्री पार्क में धरने पर बैठी महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस उन पर धरना-प्रदर्शन समाप्त करने का दबाव बना रही है।

भारत बंद का मिला-जुला असर
सीएए और एनआरसी के खिलाफ कई संगठनों की ओर से बुधवार को आहूत भारत बंद का मिला-जुला असर दिखा। राजधानी में जामिया नगर, अबुल फजल, शाहीन बाग, बटला हाउस, जाफराबाद, वेलकम, ब्रह्मपुरी, सीलमपुर, मुस्तफाबाद, नूर-ए-इलाही, सुंदर नगरी, कर्दमपुरी, चांद बाग, खुरेजी, श्रीराम कालोनी में बाजार लगभग बंद रहे। कुछ जगह लोग जबरन दुकानें बंद कराते भी दिखे। कई जगह मार्च निकाले गए। देश के अन्य हिस्सों से भी भारत बंद के मिले-जुले असर की खबर है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed