सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Challan will be issued at all petrol pumps in Delhi for not having valid PUC

गलती की गुंजाइश नहीं: दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर कट जाएगा 10 हजार का चालान, गाड़ी को लेकर न बरतें यह लापरवाही

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Vikas Kumar Updated Mon, 05 Feb 2024 08:43 PM IST
विज्ञापन
सार

अधिकारियों ने बताया कि राजधानी के राजस्व के 11 जिलों में से हर जिले में कम से कम दो पेट्रोल पंपों पर विशेष कैमरे लगाए गए हैं। कुछ जिलों में तीन पेट्रोल पंपों पर यह व्यवस्था की गई है।

Challan will be issued at all petrol pumps in Delhi for not having valid PUC
Agra Metro: आगरा मेट्रो का 6 किमी का ट्रैक तैयार, 90 किमी की गति से होंगे ट्रायल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आने वाले दिनों में दिल्ली के सभी पेट्रोल पंपों पर वैध पीयूसी नहीं होने का चालान विशेष कैमरों के काटेंगे। वर्तमान में परिवहन विभाग ने 25 पेट्रोप पंपों पर विशेष तरह के कैमरे लगाए हैं। यह कैमरे वाहन के नंबर प्लेट को पढ़कर यह पता लगा लेंगे कि वाहन का पीयूसी सर्टिफिकेट वैध है या नहीं, अगर वैध नहीं है तो वाहन मालिक के मोबाइल पर तुरंत संदेश भेजा जाएगा, कि पीयूसी प्रमाणपत्र वैध नहीं है, इसे बनवा लें। यदि तीन घंटे के भीतर सर्टिफिकेट नहीं बनवाया गया तो 10 हजार रुपये का चालान काट दिया जाएगा।

loader
Trending Videos

अधिकारियों का कहना है कि शुरुआत में विभाग ने मॉडल टाउन, शास्त्री नगर, माल रोड और शाहदरा में चार पेट्रोल पंपों पर पीयूसी प्रमाणपत्र वैधता सत्यापन प्रणाली स्थापित की थी। इस दौरान करीब 20 प्रतिशत वाहन यहां पर वैध पीयूसी के बिना पाए गए थे। इससे परिणाम आए। ऐसे में 25 और पेट्रोल पंपों पर विशेष कैमरे लगाए गए हैं। आगामी दिनों में राजधानी के सभी पेट्रोल पंपों पर विशेष कैमरे लगाए जाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

सभी जिलों में लगाए गए हैं कैमरे...
अधिकारियों ने बताया कि राजधानी के राजस्व के 11 जिलों में से हर जिले में कम से कम दो पेट्रोल पंपों पर विशेष कैमरे लगाए गए हैं। कुछ जिलों में तीन पेट्रोल पंपों पर यह व्यवस्था की गई है। अधिकारियों ने बताया कि पेट्रोल पंप मालिकों को विश्वास में लिया गया है कि उनकी पंप की लोकेशन नहीं बताई जाएगी। कई बार लोग ऐसे पेट्रोल पंप जाने से बचते हैं जहां पर विशेष कैमरे लगे हैं।

943 जगहों पर जारी होते हैं पीयूसी सर्टिफिकेट...राजधानी के अलग-अलग जगहों पर 943 पीयूसी सर्टिफिकेट जारी किए जाते हैं। इसे 1000 करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में पीयूसी जांच की मौजूदा दर दोपहिया की 60 रुपये, 80 रुपये पेट्रोल व सीएनजी कार की और 100 रुपये डीजल वाहन की पीयूसी जांच की है। इस पर 18 प्रतिशत जीएसटी अलग से लिया जाता है।

जारी किए गए पीयूसी सर्टिफिकेट...
वर्ष पीयूसी जारी किए गए
2023 49.46
2022 67.76
2021 60.40
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed