सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Challans being issued for vehicles not getting PUC done in Delhi

Delhi: बिना पीयूसी के पेट्रोल पंप पहुंचे तो खैर नहीं, ट्रैफिक पुलिस ने काटे 600 से अधिक वाहनों के चालान

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Tue, 17 Oct 2023 12:18 AM IST
विज्ञापन
सार

परिवहन विभाग पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पीयूसी की आमद पूरी कर चुके वाहनों का चालान काट रहा है। इसे अभी एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर अंजाम दिया जा रहा है।

Challans being issued for vehicles not getting PUC done in Delhi
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी में सर्दियों के मौसम में होने वाले वायु प्रदूषण की रोकथाम को लेकर कवायद तेज हो गई है। प्रदूषण को लेकर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू है। वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए परिवहन विभाग भी सक्रिय है। विभाग अब ऐसे वाहन का भी चालान काट रहा है, जिन्होंने अभी तक पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (पीयूसी) नहीं कराया है। 

loader
Trending Videos


परिवहन विभाग पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पीयूसी की आमद पूरी कर चुके वाहनों का चालान काट रहा है। इसे अभी एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर अंजाम दिया जा रहा है। विभाग के सूत्रों के मुताबिक अभी तक एक माह के भीतर 600 से अधिक वाहनों के चालान किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि यह आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ रहा है। इस अभियान के तहत आने वाले दिनों में पेट्रोल पंप की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

हॉट-स्पाट व बाहरी इलाकों के पेट्रोल पंप पर हो रहे हैं चालान
दिल्ली में जिन इलाकों में प्रदूषण अधिक रहता है, उन इलाकों पर विभाग की विशेष रूप से नजर है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि यह अभियान अभी पांच जगहों पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर उन पेट्रोल पंप की जानकारी देते हैं तो वहां वाहन चालक जाने से बचेंगे। वह कहते हैं कि यह अभी केवल पायलट प्रोजेक्ट है। इसका असर देखने को मिल रहा है अगर यह सफल हुआ तो अन्य पेट्रोल पंपों पर भी शुरू किया जाएगा।

लोगों को जागरूक करना उद्देश्य
परिवहन विभाग के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसका मकसद किसी का चालान काटना नहीं है, बल्कि लोगों को प्रदूषण के प्रति जागरूक करना है। अगर यह जानकारी पहले ही बता देते हैं, तो वाहन चालकों के अंदर भय का माहौल बन जाएगा। इसका मकसद केवल वाहनों चालकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है।

ऐसे वाहनों के हो रहे चालान
पेट्रोल पंप में आने वाले ऐसे वाहनों का चालान किया जा रहा है, जिनसे धुआं निकल रहा है। इन वाहनों की नंबर प्लेटों की तस्वीरों को पेट्रोल पंप के सर्वर के साथ ही दिल्ली परिवहन विभाग के अतिरिक्त सीपीयू में रूट कर दिया जाता है। इसके बाद खुद ही चालान कट जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed