सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   cm kejriwal pso gets threat call from vikas puri resident that he will attack cm kejriwal say police

सीएम केजरीवाल को फिर मिली हमले की धमकी, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पूजा त्रिपाठी Updated Mon, 21 Jan 2019 02:48 PM IST
विज्ञापन
cm kejriwal pso gets threat call from vikas puri resident that he will attack cm kejriwal say police
- फोटो : ट्विटर
विज्ञापन
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर हमले की धमकी मिली है। इसका खुलासा दिल्ली पुलिस ने किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सुरक्षा अधिकारी को एक फोन आया था।
loader
Trending Videos


फोन करने वाले ने अधिकारी को बताया कि वह विकासपुरी में रहता है और वह दिल्ली के मुख्यमंत्री पर हमला कर देगा।

सुरक्षा अधिकारी को मिली इस धमकी के बाद उसने दिल्ली पुलिस को फोन कर शिकायत दर्ज की। हालांकि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जांचकर्ताओं का कहना है कि जिस शख्स ने कॉल किया था और जिस नंबर से कॉल किया था उसकी अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है क्योंकि कोई कॉलर आईडी इंस्टॉल नहीं था। 
विज्ञापन
विज्ञापन

अरविंद केजरीवाल की बेटी को मिली थी अगवा करने की धमकी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी को अगवा करने की धमकी भरे ईमेल आए थे। मुख्यमंत्री की आधिकारिक आईडी पर अज्ञात शख्स ने धमकी देते हुए लिखा कि बेटी को अगवा होने से बचा सकते हो तो बचा लो। इस संबंध में फौरन दिल्ली पुलिस के आयुक्त अमूल्य पटनायक से शिकायत की गई। वहीं मुख्यमंत्री की बेटी को एक अस्थायी पीएसओ (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) दे दिया गया था।
 

अपने इलाज के लिए दी थी धमकी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की साइबर सेल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी भरे ई-मेल भेजने वाले आरोपी मोतीहारी (बिहार) निवासी विकास (21) को गिरफ्तार कर लिया है। ई-मेल में मुख्यमंत्री की बेटी के अपहरण की बात कही गई थी। आरोपी ने बेहतर तरीके से अपना इलाज कराने की मंशा से मोबाइल से ई-मेल भेजे थे। पुलिस ने आरोपी को यूपी के रायबरेली से गिरफ्तार कर मोबाइल भी जब्त कर लिया है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अधिकारिक मेल पर 9 जनवरी को तीन धमकी भरे ई-मेल मिले थे। पहले दो ई-मेल में कहा गया था कि उनकी बेटी का अपहरण हो सकता है। बचा सको तो बचा लो। हालांकि तीसरे ई-मेल में इस बात को फर्जी बताया था। जांच स्पेशल सेल की साइबर सेल को सौंपी गई थी। टीम ने गूगल की मदद से जांच शुरू की।

जांच में पता लगा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के अधिकारिक मेल पर मोबाइल से धमकी भरे मेल भेज गए है। जांच के बाद पुलिस टीम ने विकास को रायबरेली, यूपी से पकड़ लिया। मामला अंज्ञेय धाराओं केतहत दर्ज किया गया था। अत: आरोपी को गिरफ्तार करने केलिए कोर्ट की अनुमति ली गई। कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद साइबर सेल ने विकास को मंगलवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। विकास ने अपने जिस मोबाइल से धमकी भरे मेल भेजे थे वह मोबाइल बरामद कर लिया गया है।

मोबाइल का आईपी एड्रेस मिलते ही पकड़ा गया

विकास बिहार यूनिवर्सिटी से पत्राचार से बीएससी (द्वितीय वर्ष) कर रहा है। वह पुलप्रह्लादपुर, दिल्ली में अपनी बहन के घर रहकर एसएससी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। पहले ये बुराडी में रहता था, मगर डेढ़ महीने से पुलप्रह्लाद पुर में रहने वाली बहन के घर रह रहा था

धमकी भरे मेल भेजने के बाद वह रायबरेली चला गया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार विकास के दिमाग में कुछ परेशानी थी। उसके दिमाग में झनझनाहट होती थी। उसने सफदरजंग अस्पताल में इलाज कराया था।

अस्पताल में उसके सिटी स्कैन समेत सारे टेस्ट हुए थे और इलाज ठीक से हो गया था। डॉक्टरों ने उसे फिजिकल कसरत व दौड़ आदि लगाने के लिए बोला था। उसे लगता था कि सफदरजंग अस्पताल में उसका इलाज ठीक से नहीं हुआ है। ऐसे में उसे लगता था कि वह मुख्यमंत्री को धमकी भरे मेल भेजेगा तो वह मीडिया में आ जाएगा और उसे ठीक से इलाज मिल जाएगा।

मोबाइल का आईपी एड्रेस मिलते ही पकड़ा गया-
साइबर सेल पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी ने मोबाइल से धमकी भरे मेल भेजे थे। गूगल से उस मोबाइल का आईपी एड्रेस मिल जाता है जिस इंटरनेट का मोबाइल पर प्रयोग हो रहा है। आईपी एड्रेस से मोबाइल का नंबर मिल गया था। आरोपी का कहना है कि वह रायबरेली में ऐसे ही अपनी बहन के घर चला गया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी गिरफ्तारी के डर से रायबरेली भाग गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed