{"_id":"67c53f95020f33ff370ca8a8","slug":"cm-rekha-released-whatsapp-number-to-give-suggestions-for-delhi-budget-2025-24-to-26-march-2025-03-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Budget 2025: दिल्लीवालों की पसंद से तैयार होगा बजट, सुझाव देने के लिए CM रेखा ने जारी किया Whatsapp नंबर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Budget 2025: दिल्लीवालों की पसंद से तैयार होगा बजट, सुझाव देने के लिए CM रेखा ने जारी किया Whatsapp नंबर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 03 Mar 2025 11:06 AM IST
सार
दिल्ली विधानसभा में 24 मार्च से 26 मार्च के बीच बजट पेश हो सकता है। लेकिन उससे पहले दिल्ली सरकार आगामी साल का बजट जनता की राय पर तैयार करने वाली है। सरकार में मंत्री, विधायक, अधिकारी जनता से राय लेंगे। इसके अलावा विभिन्न वर्गो के सुझाव देने के लिए उनको विधानसभा बुलाया जाएगा।
विज्ञापन
दिल्ली बजट 2025
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
एक्शन मोड में आई दिल्ली सरकार ने बजट 2025-26 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा सरकार विकसित दिल्ली बजट 24 से 26 मार्च के बीच विधानसभा में पेश करेगी। जनता की भागीदारी से विकसित दिल्ली बजट की रूपरेखा को तैयार किया जाएगा। सभी वर्ग व हितधारकों से इसके लिए सुझाव लिया जाएगा। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसके लिए व्हॉट्सएप नंबर 9099962025 और ई-मेल आईडी viksitdelhibudget-25@dethi.gov.in जारी किया है। इस माध्यम से दिल्ली के लोग सरकार को सुझाव भेज सकते हैं।
Trending Videos
दिल्ली की जनता से मांगे सुझाव
सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि आगामी बजट में महिलाओं के आर्थिक सहायता, स्वास्थ्य सेवा का विस्तार, सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा, प्रदूषण को कम करना, रोजगार, शिक्षा की बेहतर व्यवस्था और गरीबों को सस्ता पौष्टिक भोजन, वरिष्ठ नागरिकों का कल्याण, यमुना नदी की सफाई, कल्याणकारी योजना को जारी रखने पर फोकस रखा गया है। 5 मार्च को दिल्ली की महिला संगठनों के साथ बजट पर उनके सुझावों को लेकर दिल्ली सरकार का मंत्रिमंडल संवाद भी करेगा। उन्हें दिल्ली विधानसभा बुलाया गया है। 6 मार्च को दिल्ली के व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों के साथ ही अलग-अलग संगठनों के साथ भी संवाद किया जाएगा ताकि उनसे भी सुझाव लेकर दिल्ली को बेहतर बनाने के कार्यों की रूपरेखा तैयार की जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली कैबिनेट भी लेगा बजट पर सुझाव
दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री और विधायक ग्रामीणों, किसानों, युवाओं, झुग्गीवासियों और नौकरीपेशा लोगों से संवाद करेंगे। उनके सुझाव बजट में शामिल करेंगे। यह बजट दिल्ली की जनता को कई बड़ी सौगात भी देने वाला होगा। रेखा गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दिल्लीवालों ने इस बार भाजपा को जिताकर यह मौका दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जन आकांक्षाओं की पूर्ति के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सभी वर्गों की उन्नति, कल्याण व सर्वांगीण विकास के लिए सरकार कृत संकल्पित है। 'विकसित दिल्ली संकल्प पत्र' की हर एक गारंटी को पूरा किया जाएगा। दिल्ली का यह बजट जनता की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा, जिससे हर वर्ग को लाभ मिले। दिल्ली के विकास की रफ्तार को तेज किया जाएगा। मिले सुझावों का विश्लेषण किया जाएगा और जनहित में आए अच्छे सुझावों को बजट में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने पिछली सरकार पर कसा तंज
सीएम रेखा गुप्ता ने पिछली सरकार पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि विकास के काम को न कर पाने पर उन्होंने केवल बहाने दिए। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 साल में देशवासियों ने देखा है कि अगर नियत सही हो तो सरकार विकास के कार्य को बिना बहाने के कर सकती है। यही कारण है की आज पिछली सरकार के कुशासन से लोगो को मुक्ति मिली है और हमारी पार्टी को प्रचंड जीत मिली है। उन्होंने आगे कहा कि यह विकसित दिल्ली बजट दिल्ली के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। आने वाला बजट दिल्ली की जनता का बजट हो, यही हमारी कोशिश है। जनता से किए वादों को पूरा करना हमारी प्राथमिकता है।